herzindagi
how to check name in voter list

क्या Voter List में आपका नाम कट गया है? ऑनलाइन ऐसे करें चेक, वरना नहीं डाल पाएंगे वोट

How To Check Name In Voter List: चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए पास में वोटर कार्ड होने के साथ ही मतदाता लिस्ट में नाम होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम वोट डालने पहुंचते हैं, तो वहां पता चलता है कि लिस्ट में नाम कट चुका है।
Editorial
Updated:- 2025-08-18, 20:09 IST

Step By Step Process To Check Name in Voter List: बिहार विधानसभा इस साल के आखिर में होने वाले हैं। इसकी चर्चा न केवल बिहार बल्कि उत्तर-प्रदेश में भी चल रही है। अगर आप बिहार से रिश्ता या ताल्लुक रखते हैं और आपकी उम्र 18 से ऊपर है, तो यकीनन इस बार सरकार चुनने में आपकी भागीदारी जरूर होगी। हालांकि चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए मतदाता के पास वोटर कार्ड के साथ लिस्ट में नाम होना भी जरूरी है।

बिहार में वोटर कार्ड सही करने के लिए लोगों से आधार कार्ड लिए जा रहे हैं। अब ऐसे में यह भी पता करना जरूरी है कि कहीं आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। कई बार ऐसा होता है कि पिछले चुनाव के समय लिस्ट में नाम होता है। लेकिन आने वाले इलेक्शन में पता चलता है कि पूरी लिस्ट में कहीं नाम ही नहीं है। अब ऐसी स्थिति में आप वोट डालने के योग्य नहीं माने जाते हैं।

बता दें कि मतदाता सूची से नाम कटने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आप इस तरह की असुविधा से बचना चाहते हैं, तो इसका सबसे आसान तरीका यह है कि आप मतदान से पहले ही ऑनलाइन चेक कर लें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे मतदाता लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें-

मतदाता लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए क्या करें?

voter id search by name

डिजिटल इंडिया की पहल के तहत आप घर बैठे ही कुछ ही देर में लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत और न ही किसी दफ्तर के चक्कर लगाने हैं।

  • चुनाव आयोग की वेबसाइट के जरिए अपना नाम, मतदान केंद्र और अन्य जानकारी के बारे में पता लगा सकते हैं।
  • सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपना नाम खोजने के लिए ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  • इस ऑप्शन में आपको अपनी डिटेल्स जैसे नाम, पिता/पति का नाम, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, आयु या जन्मतिथि और लिंग भरना होगा।
  • यदि आपके पास अपना वोटर कार्ड है, तो ईपीआईसी नंबर और राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें। फिर कैप्चा कोड भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आपका नाम मतदाता सूची में है तो स्क्रीन पर आपकी सारी जानकारी दिखाई देगी।
  • यदि आपका नाम दिखाई नहीं देता है तो इसका मतलब है कि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है।
  • लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए नए मतदाता पंजीकरण के लिए फॉर्म 6 भरना होगा। 

इसे भी पढ़ें-  पर्स में रखे हैं 2 Voter ID? हो जाइए सावधान, सरकार लगा सकती है भारी जुर्माना और हो सकती है जेल

मोबाइल ऐप से चेक करें मतदाता लिस्ट में अपना नाम

voter id card check online

मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का आधिकारिक मोबाइल ऐप Voter Helpline का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से न केवल आप अपना नाम देख सकते हैं बल्कि कई अन्य काम भी कर सकते हैं। नीचे देखिए-

  • इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले इसे Google Play Store और Apple App Store पर जाकर डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपने नाम, ईपीआईसी नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके मतदाता सूची में अपना नाम चेक करें।
  • अगर नहीं है, तो नए वोटरों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 6 जमा करें।
  • अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कोई गलती है तो उसे ठीक करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • अपने मतदान केंद्र और बूथ स्तर के अधिकारी की जानकारी प्राप्त करें।
  • चुनावी सेवाओं से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करें और उसकी स्थिति को ट्रैक करें।

इसे भी पढ़ें- Voter ID Card Download: अब घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मतदाता लिस्ट में नाम चेक करने के लिए किस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं?
भारत निर्वाचन आयोग का आधिकारिक मोबाइल ऐप Voter Helpline का इस्तेमाल मतदाता लिस्ट में नाम देखने के लिए कर सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।