आजकल बहुत से लोग एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखते हैं। किसी में सैलरी आती है, तो कोई सिर्फ बचत के लिए होता है। यह आम बात है, लेकिन अगर आपके पास कई बैंक अकाउंट हैं, तो उन्हें ठीक से मैनेज करना भी जरूरी है, वरना यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, अगर आप अलग-अलग खर्चों के लिए अलग-अलग बैंक अकाउंट रखते हैं, तो आपको बैंक चार्जेस, कम ब्याज और टैक्स भरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि कई बैंक अकाउंट रखने पर आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप अपने बैंक अकाउंट्स का बैलेंस रोजाना चेक नहीं करते हैं, तो यह लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है। ऐसा करने से आपको पता नहीं चलेगा कि अकाउंट में कितना पैसा है, जिससे ओवरड्राफ्ट चार्ज, पेमेंट फेल या खाता बंद होने जैसी समस्याएँ हो सकती हैं। अगर आप बैंक अकाउंट को काफि समय तक इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वह 'इनएक्टिव' हो सकता है और पेनल्टी लग सकती है। इसलिए आपको सभी खातों के लिए बैलेंस अलर्ट या SMS/Email नोटिफिकेशन ऑन रखना चाहिए। आपको हफ्ते में एक बार सभी बैंक स्टेटमेंट्स और बैलेंस को चेक करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बैंक अकाउंट क्लोज कराते समय इन 6 बातों का रखना चाहिए ध्यान
अगर आपके पास कई बैंक अकाउंट हैं, तो आपको उस अकाउंट में पैसा रखना चाहिए जहां ब्याज ज्यादा मिलता हो। ऐसे खाते में पैसा रखना चाहिए, जहां आपको तुरंत पैसा मिल सके। अगर आपके बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसा है और आप उसे कुछ महीनों तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो आपको उसे किसी ऐसे खाते में ट्रांसफर कर देना चाहिए, जहां अच्छा ब्याज मिलता हो। जैसे - हाई-इंटरेस्ट सेविंग अकाउंट, स्वीप-इन एफडी आदि।
यह विडियो भी देखें
अक्सर लोग बिना सोचे-समझे अलग-अलग बैंक में खाता खुलवा लेते हैं। लेकिन, जब आप टैक्स भरते हैं, तो आपको सभी बैंक स्टेटमेंट्स का हिसाब रखना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग किसी खाते में कितना पैसा है और कहां से ऑटो-डेबिट हो रहा है, जैसी चीजों को भी भूल जाते हैं। इसलिए, आपको हर अकाउंट को अपने मोबाइल पर लेबल देकर रखना चाहिए, जैसे 'सेविंग्स अकाउंट', 'इमरजेंसी फंड अकाउंट' आदि।
आजकल कई बैंकों में मिनिमम बैलेंस रखना और हर महीने लिमिटेड ट्रांजैक्शन करना जरूरी होता है। अगर आप इन शर्तों को नहीं मानते हैं, तो आपके अकाउंट से बिना बताए चार्ज काटा जा सकता है। इसलिए, आपको हर बैंक अकाउंट से जुड़ी शर्तों की जानकारी रखनी चाहिए और मिनिमम बैलेंस रखना चाहिए। अगर आपको लगता है कि कोई बैंक ज्यादा चार्ज काट रहा है, तो आपको अकाउंट बंद करने या दूसरे बैंक में ले जाने के बारे में सोचना चाहिए।
अगर आप आज भी मैन्युअली तौर पर पैसे ट्रांसफर करते हैं और बिल भरते हैं, तो हो सकता है कि आप कभी भूल जाएं। ऐसे में आपको लेट फीस देनी पड़ सकती है। इसलिए आपको पेमेंट को 'ऑटो पे' पर सेट करना चाहिए, जो हर महीने एक तय तारीख पर आपके बैंक अकाउंट से कट जाए। ऐसा करने से समय की बचत होगी और सभी बिलों का समय पर भुगतान होता रहेगा।
इसे भी पढ़ें- अगर अकाउंट में गलती से आ जाए पैसे, तो क्या करें? खर्च करने से पहले जान लें नियम
अगर आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखते हैं, तो हर एक में मिनिमम बैलेंस होना जरूरी होता है। अगर आप इसे मेंटेन नहीं कर पाते हैं या ऑटो डेबिट फेल हो जाता है, तो बैंक पेनल्टी या चार्ज लगा सकता है। इतना ही नहीं, इसका असर आपके CIBIL Score पर भी पड़ सकता है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।