herzindagi
image

Facebook से हर महीना कमाना चाहती हैं 20 हजार रुपये तक, तो रील्स डालते हुए इन 5 बातों का ध्यान रखना है जरूरी

How to Increase Facebook Reels Views: फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कंपनी द्वारा कुछ शर्तें तय की गई हैं। इसमें आपके पेज पर कम से कम 10,000 पेज फॉलोअर्स होने चाहिए। इसके साथ-साथ 60 दिनों में कम से कम 60,000 मिनट की वीडियो वॉच टाइम भी होना चाहिए, तभी आप पैसे कमा पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 16:29 IST

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: सोशल मीडिया के इस जमाने में हजारों-लाखों लोगों ने अपना करियर बनाया है। किसी कंपनी में काम करने के बजाय लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिएटिव चीजें डालकर फेमस होना चाह रहे हैं। ऐसे में कई लोग हैं, जो कुछ नया करने की सोच रहे हैं। वह कुछ ऐसा प्लान चाहते हैं, जिससे वह फेसबुक से हर महीना 20 हजार रुपये तक कमाई कर लें, लेकिन लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कमाई कैसे होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर दिन रील डालने के बाद भी उनकी कमाई नहीं हो पा रही है। न ही उनकी वीडियो पर व्यूज आ रहे हैं और न ही लाइक। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रील्स अपलोडिंग के दौरान ध्यान रखने वाली कुछ बातें बताएंगे। इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी रील्स पर रीच आ सकती है।

Facebook पर रील्स डालते हुए किन बातों का ध्यान रखें? (How to Upload Facebook Reels)

अगर आपके फेसबुक पेज पर व्यू नहीं आते और फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ रहे हैं, तो सबसे पहले जरूरी है कि आप टॉपिक सही चुनें। ऐसा टॉपिक जिससे लोग कनेक्ट कर पाएं। इसके साथ-साथ Original Content डालना भी जरूरी है। कॉपीराइट का खास ध्यान रखें कोई भी गाना या वीडियो ऐसा न उठाएं, जिस पर कॉपीराइट आए। इससे आपके पेज के Monetization पर असर पड़ता है।

how to earn 20000 monthly from facebook keep these 5 reel uploading tips in mind1

  • वीडियो की पिक्चर और साउंड क्वालिटी का ध्यान रखें, अपलोडिंग से पहले पूरी वीडियो को अच्छे से देख लें कि इसमें कोई गड़बड़ तो नहीं है। इसके बाद ही अपलोड करें।
  • अगर आप इसमें कोई ऑडियो लगा रहे हैं, तो क्रेडिट जरूर दें, इसके साथ ही Hashtags लगाना जरूरी होता है। रील्स अपलोडिंग के दौरान अपने टॉपिक से जुड़े हैशटैग लगाएं।
  • रील्स में कोशिश करें कि Text का इस्तेमाल करें। इससे लोग ज्यादा कनेक्ट करते हैं। आप क्या बोल रही हैं, इसका टेक्सट भी वीडियो में लिख कर जाना चाहिए।
  • रील्स अपलोडिंग के दौरान सही Caption होना जरूरी है। कुछ ऐसा कनेक्टिव कैप्शन लगाएं, जिससे लोग आपकी वीडियो को जरूरी देंखे।
  • Thumbnail यानी रील अपलोडिंग के दौरान Cover Image भी लगाना होगा। इसे आप अपनी वीडियो में से चुन सकते हैं यहां अलग से भी लगा सकते हैं।
  • Reels पोस्ट करने के बाद आपको कमेंट्स का भी रिप्लाई करते रहना चाहिए। इससे लोग आपसे जुड़ना पसंद करते हैं।
  • यह रील्स अपलोड करने की जरूरी चीजें है।

यह विडियो भी देखें

how to earn 20000 monthly from facebook keep these 5 reel uploading tips in mind 2

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम स्टोरी पर Youtube का लिंक कैसे शेयर करें? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

एक अच्छी रील कैसी दिखती है?

  • Reels को बहुत ज्यादा बड़ा न रखें। इसे छोटा 15–30 सेकंड के बराबर ही रखें।
  • रील्स में ऐसा कंटेंट शुरुआत में डालें, जिसमें दर्शकों को अट्रैक्ट किया जा सकें।
  • Consistency बनाए रखें, यानी हर दिन आपको रील डालते रहना है, आपको गैप नहीं करना है। ज्यादा गैप लेने से रीच कम हो जाती है।
  • इसके साथ-साथ आपको Audience Time का ध्यान रखना चाहिए।
  • यह रील्स अपलोड करने का अच्छा तरीका है।

how to increase Facebook Reels views66

इसे भी पढ़ें- क्या 10 हजार व्यूज आने पर पैसे देता है इंस्टाग्राम? जान लें ऑनलाइन इनकम का सही प्रोसेस

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

freepik, shutterstock

FAQ
Facebook पैसे कब देता है?
जब 10,000 पेज फॉलोअर्स और 10,000 पेज फॉलोअर्स होने चाहिए। इसके साथ-साथ 60 दिनों में कम से कम 60,000 मिनट वीडियो वॉच होता है।
फेसबुक पर स्टार कब मिलता है?
जब फॉलोअर्स आपके 500 से ज्यादा होते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।