herzindagi
tips to increase reach on instagram reels

लाखों लोगों तक पहुंचेगी आपकी इंस्टाग्राम रील, फॉलों करें यह ट्रिक

क्या आपकी भी रील्स पर लाइक और व्यूज नहीं आते हैं? इस ट्रिक को फॉलो करने से आपकी रील्स लाखों लोगों तक पहुंच पाएगी।
Editorial
Updated:- 2024-04-16, 12:28 IST

इंस्टाग्राम का जमाना है। छोटे-बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं हर वर्ग, हर उम्र के लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं। कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम रील्स के जरिए इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि आज वह बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। आज के वक्त में इंस्टाग्राम कमाई का जरिया बन चुका है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके भी अच्छे फॉलोअर्स हों, लाखों लोगों तक उनकी भी रीच हो, हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी रील्स पर लाइक और व्यूज नहीं आते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो चिंता छोड़ दें, क्योंकि हम आपको ऐसा ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपकी  रील्स लाखों लोग देख पाएंगे। 

दरअसल इंस्टाग्राम रील्स के वायरल होने के पीछे टाइम का बड़ा हाथ होता है। कुछ खास वक्त पर रील्स अपलोड करने से आपके पोस्ट पर रीच अच्छी आ सकती है। आइए जानते हैं।

रील वायरल करने के लिए अपनाएं यह ट्रिक

reels view

  • भारत के टाइम टेबल के मुताबिक अगर आप 7 से 9 के बीच रील पोस्ट करते हैं तो इस वक्त आपको ढेरों लाइक्स मिल सकते हैं। यह ऐसा वक्त होता है जब लोग अपना सोशल मीडिया फीड जरूर चेक करते हैं।
  • वहीं दोपहर के 12 से 2 बजे तक भी पोस्ट करना फायदेमंद होता है। क्योंकि इस वक्त पर ऑफिस के ज्यादातर लोग लंच पर होते हैं और फोन का इस्तेमाल जरूर करते हैं। 
  • शाम के 6-8 बजे के बीच भी पोस्ट करना प्रभावी हो सकता है। यह वक्त चाय नाश्ते का होता है और खासकर जो लोग ऑफिस से फ्री होते हैं वह इसी वक्त पर सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं।

यह भी पढ़ें-गाड़ियों में टैंक फुल होते ही कैसे बंद हो जाता है ऑटोमेटिक पेट्रोल गिरना?

overhead view hand analyzing instagram graph

  • इसके अलावा आप रात के 11 से 12 के बीच भी रील पोस्ट कर सकते हैं,ज्यादातर लोग सोते वक्त भी अपना सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं। 
  • वहीं वीकेंड पर भी पोस्ट करना प्रभावी हो सकता है। इस दिन लोग काम से छुट्टी पर रहते हैं और खाली समय में सोशल मीडिया देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
  • इसके अलावा आप आप इंस्टाग्राम इंसाइट के जरिए भी अपने ऑडियंस का पता लगा सकते हैं। यहां पर आप देख सकते हैं कि आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा कब एक्टिव होती है, इस हिसाब से आप रील डाल सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-WhatsApp अकाउंट बैन होने पर न हों परेशान, इन स्टेप्स को करें फॉलो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।