How to DownloadLost ID cards:वर्तमान में बैंक का काम या बच्चे का स्कूल एडमिशन या फिर चुनाव के दौरान वोट डालना। इन सभी कामों के लिए आधार पैन और वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है। अगर इस दौरान मांगे गए इन दस्तावेजों में से कोई कार्ड मिस है, तो आपको वहां से निराश होकर वापस लौटना पड़ सकता है।
अब ऐसे में हम सभी अगर किसी जरूरी काम के लिए जाते हैं, तो अपने पास सभी आईडी कार्ड रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत दें सकें। लेकिन तब क्या जब सफर के दौरान अगर पर्स या बैग खो जाए, तो यह एक तनावपूर्ण और चिंताजनक अनुभव होता है। खासतौर से अगर उसमें आपके ये सभी जरूरी दस्तावेज हो। इस स्थिति में लोग बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं और उन्हें डर लगता है कि कहीं कोई गलत इस्तेमाल न कर लें। बता दें कि परेशान होने के बजाय अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर कंप्लेन करें। इसके बाद कैफे पर जाकर डुप्लीकेट कॉपी निकलवा लें। डिजिटल इंडिया के इस दौर में आप घर बैठे भी कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके इन सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप अपने खोए हुए कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-
आधार कार्ड (Aadhaar Card) कैसे करें डाउनलोड
- यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर इसे दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट my aadhaar सेक्शन में 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अब आपके नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे Verify करें।
- इसके बाद आपको आधार नंबर आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा
- फिर आप Download Aadhaar पर क्लिक करके अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-सावधान! आधार कार्ड ही नहीं, PAN Card भी खोलकर रख देता है आपकी पूरी कुंडली... हल्के में लेना पड़ सकता है जेब पर भारी
पैन कार्ड (PAN Card) कैसे करें डाउनलोड
- पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड करने के लिए NSDL की वेबसाइट https://nsdl.co.in/ पर जाएं।
- इसके बाद Reprint of PAN Card ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- अब यहां पर अपना पैन नंबर,आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क 50 रुपये जमा करें।
- भुगतान के बाद ई-पैन की कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) कैसे करें डाउनलोड
- वोटर आईडी कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in पर जाएं।
- लॉग इन करने के बाद 'e-EPIC Download सेक्शन में जाएं।
- अब यहां मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र स्वीकृत होने पर आपको डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-पर्स में रखे हैं 2 Voter ID? हो जाइए सावधान, सरकार लगा सकती है भारी जुर्माना और हो सकती है जेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों