पुराने वोटर आईडी कार्ड और PVC में क्या है अंतर, जानें फायदे और खासियत

PVC Voter ID card Kya Hai: PVC वोटर आईडी कार्ड के बारे में सुनने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि नए कार्ड के आने के बाद शायद पुराना वोटर आईडी कार्ड काम नहीं आएगा।
difference between the old voter id card and pvc know the benefits and features
difference between the old voter id card and pvc know the benefits and features

किसी भी नागरिक को चुनाव के समय वोट डालने का हक तभी मिलता है, जब उसके पास वोटर आईडी कार्ड हो। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, कई जगहों पर वोटर आईडी कार्ड की इस्तेमाल किया जाता है। पहले वोटर कार्ड नॉर्मल लेमिनेशन वाले कागज की तरह मिलता था, लेकिन अब आज के डिजिटल समय में वोटर आईडी कार्ड में भी बदलाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा अब PVC (Polyvinyl Chloride) वोटर आईडी कार्ड की सुविधा लाई गई है। ऐसे में कई लोग हैं, जो PVC वोटर कार्ड के बारे में नहीं जानते। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इसका प्रयोग कैसे किया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पुराने वोटर आईडी कार्ड और PVC वोटर कार्ड में अंतर बताएंगे।

पुराने वोटर आईडी कार्ड और PVC कार्ड में क्या अंतर है?

  • पुराना वोटर आईडी कार्ड वर्टिकल आकार का है, जबकि जबकि नया PVC कार्ड हॉरिजोंटल आकार का होगा।
  • पीवीसी कार्ड वॉटरप्रूफ होगा, इसलिए इसे आपको पानी से बचाने की जरूरत नहीं होगी।
  • पीवीसी कार्ड दिखने में एटीएम कार्ड की तरह लगता है, लेकिन पुराने वोटर आईडी कार्ड आई कार्ड की तरह लगता है।
  • पीवीसी कार्ड आपको लंबे सालों तक नया लगेगा, क्योंकि इसका मटेरियल पुराने वोटर कार्ड से पूरी तरह से अलग है।
  • पुराने वोटर कार्ड को आप आसानी से इस नए कार्ड में बदलवा सकती हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
  • पीवीसी वोटर कार्ड पैन कार्ड के साइज का है। इसकी लंबाई और चौड़ाई आपको लगभग बराबर ही लगेगी।
  • इस कार्ड में QR कोड और एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स शामिल किए गए हैं। जिससे असली और नकली की पहचान करना आसान होगा।
difference between the old voter id card and pvc know the benefits and featuresSSS

PVC वोटर कार्ड बनवाना जरूरी है?

अगर आपके पास पुराना वोटर कार्ड है और इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है, तो आपको इसे पीवीसी कार्ड में बदलने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा इसे सबके लिए मान्य नहीं किया गया है। नया कार्ड जो भी बनवा रहा है, उसे अब इस तरह का कार्ड मिलेगा। 18 साल के ऊपर के लोग पीवीसी वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। ध्यान रखें कि नया वोटर कार्ड बनवाते हुएवोटर नंबर को सबमिट करना होता है।

difference between the old voter id card and pvc know the benefits and featuresSS

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ