herzindagi
laxmi ji sindoor hindi

दिवाली पर देवी लक्ष्‍मी का श्रृंगार कैसे करें?

देवी लक्ष्‍मी के श्रृंगार में जरूर शामिल करें ये चीजें। आपको भी होगी सौभाग्य की प्राप्ति। 
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 17:08 IST

हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व को सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बताया गया है। इस से जुड़ी बहुत सारी कथाएं हैं, मगर यह दिन सबसे ज्यादा विशेष इसलिए होता है क्योंकि इस दिन देवी लक्ष्‍मी की हर घर में पूजा होती है। देवी लक्ष्‍मी न केवल धन की देवी हैं बल्कि उनमें संतान लक्ष्‍मी, धान्य लक्ष्‍मी और वैभव लक्ष्‍मी सहित आठ और स्वरूप समाहित हैं। ऐसे में दिवाली पर देवी लक्ष्‍मी का पूजन बहुत ही शुभ माना जाता है।

इस पूजन के लिए हर घर में पहले से ही बहुत सारी तैयारियां होती हैं। मगर देवी लक्ष्‍मी के पूजन में यदि आप देवी का श्रृंगार ठीक से नहीं करते हैं, तो देवी आपसे रुष्ट हो सकती हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि दिवाली के पर्व पर आपको लक्ष्‍मी जी का श्रृंगार कैसा करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali 2022:आखिर क्यों गणेश लक्ष्मी पूजन में चढ़ाया जाता है खील और बताशे का प्रसाद?

how to decorate devi laxmi in diwali

लक्ष्‍मी जी का स्नान

लक्ष्‍मी जी गंगा जी को अपनी बहन मानती थीं इसलिए कई घरों में लक्ष्‍मी जी के साथ दिवाली पर गंगा जी की भी पूजा होती है। लक्ष्‍मी जी को स्नान भी गंगा जल से ही करना चाहिए। यदि आप मिट्टी की मूर्ति को स्नान करा रहे हैं, तो आपको मूर्ति पर गंगा जल का छिड़काव करना है।

लक्ष्‍मी जी के वस्त्र

लक्ष्‍मी जी हमेशा लाल रंग के वस्त्र ही धारण करती हैं। इसलिए आप लाल रंग का लहंगा उन्हें अर्पित करें। हालांकि, लक्ष्‍मी जी के अलग-अलग रूप भिन्‍न-भिन्‍न रंग के वस्त्र धारण करते हैं। मगर लक्ष्‍मी जी का लाल रंग ही प्रिय है। लाल रंग प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक होता है।

लक्ष्‍मी जी के गहने

लक्ष्‍मी जी को श्रृंगार पसंद है। महिलाओं को उन्हें सोलह श्रृंगार की सारी चीजें अर्पित करनी चाहिए। खासतौर पर लाल कांच की चूड़ियां देवी जी को जरूर चढ़ानी चाहिए और बाद में उन चूड़ियां को खुद धारण भी कर लेना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- घर में बरसेगी लक्ष्‍मी, इस तरह दिवाली पर करें देवी के प्रिय श्रीयंत्र की पूजा

devi laxmi dress

लक्ष्‍मी जी को सुगंध चढ़ाएं

लक्ष्‍मी जी के श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा है इत्र। लक्ष्‍मी जी को सुगंध अति प्रिय है। जो घर साफ सुथरा और सुगंधित होता है देवी लक्ष्‍मी वहीं वास करती हैं। इतना ही नहीं, देवी लक्ष्‍मी को कमल का इत्र सबसे प्रिय है। यदि यह इत्र आपको न मिले तो आप गुलाब या मोगरे का इत्र भी उन्हें अर्पित कर सकती हैं।

लक्ष्‍मी जी को सिंदूर अर्पित करें

लक्ष्‍मी जी को पक्का सिंदूर जरूर अर्पित करें। सिंदूर के साथ ही आप उन्हें रोली और अक्षत भी अर्पित करें। ध्‍यान रखें कि आपको 3 या 7 बार देवी जी को सिंदूर अर्पित करना है और फिर अपनी मांग में भी लगाना। नारंगी रंग का सिंदूर पक्‍का होता है और वही लक्ष्‍मी जी को चढ़ाया जाता है।

लक्ष्‍मी जी को लगाएं आलता

पैरों में आलता लगाना भी देवी लक्ष्‍मी जी को प्रिय है, इसलिए श्रृंगार के दौरान आपको देवी लक्ष्‍मी के चरणों में लाल रंग का आलता जरूर लगाना चाहिए। आप खुद भी अपने पैरों में आलता जरूर लगाएं, इससे आपको सौभाग्य की प्राप्ति (सौभाग्य की प्राप्ति के 5 उपाय) होती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।