Home Decor: पुराने न्यूजपेपर की मदद से करें घर की सजावट

Home Decor: बजट में करनी है घर की सजावट तो आप पुराने न्यूजपेपर की मदद भी अपने घर की सजावट काफी खास तरीके से सकर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना है।

How to make beautiful things with newspaper

Home Decor: घर को सजाकर रखना सभी को पसंद होता है। हालांकि कई बार सजावट करने के लिए हमें लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप भी घर की सजावट बजट में करना चाहती हैं तो आपको पुराने पड़े न्यूजपेपर की सहायता लेनी चाहिए। इसकी मदद से आप अपने घर की सजावट मिनटों में कर सकते हैं।

अखबार से बनाएं लिफाफे

किसी करीबी को देना है प्यार भरा मैसेज तो आप पुराने न्यूजपेपर की मदद से लिफाफे बना सकते हैं। लिफाफे के अंदर आप लेटर लिखकर देती हैं तो सामने वाले को ज्यादा अच्छा लगेगा। लिफाफे को मजबूत बनाने के लिए अंदर एक और पेपर चिपका दें। तीनों कोने को जोड़ दें और ऊपर का भाग खुला रहने दें। बस आपका यह लिफाफा बनकर तैयार हो चुका है।

अखबार से बनाएं डैकोरेटिव बाउल

how to decor home with old newspaper

क्रिएटिव चीजें करना पसंद है तो आप कुछ ही मिनट में अपने लिए एक पुराने न्यूजपेपर की मदद से डेकोरेटिव बाउल बना सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। डेकोरेटिव बाउल बनाने के लिए आपको अखबार को पानी पानी में भिगोकर 1 दिनों के लिए रखना होगा। अब अखबार को पानी से निकालकर उसमें फेविकोल मिलाएं। सजावट के लिए आप इस बाउल के सुखने के बाद उसमें गोंद मिला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे

अखबार से बनाएं गिफ्ट रैपिंग बॉक्स और करें घर सजावट

how to decor home

गिफ्ट रैपिंग बॉक्स बाजार में काफी महंगा मिलता है। ऐसे में आप बचत करने के लिए इसे खुद से भी बना सकती हैं। गिफ्ट बॉक्स तैयार करने के लिए आप पुराने कार्ड बॉक्स को अखबार से लपेट सकते हैं। अगर आप इसके लुक को और भी खास बनाना चाहती हैं तो कलर की मदद से इसकी सजावट करें यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा आप घर की सजावट के लिए भी अखबार से फूल बना सकते हैं। इसे अपने घर में कही भी लगाएं यह देखने में खूबसूरत लगता हैं। (रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज)

इसे भी पढ़ें: बच्चों को अखबार पढ़ने से मिलते हैं ढेर सारे फायदे, जानें कैसे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP