herzindagi
How to deal with shoe problem

जूते और सैंडल से कट रहा है पैर और आ रहे हैं छाले तो अपनाएं ये टिप्स

जूते और सैंडल अगर आपको बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं और उनकी वजह से पैरों में छाले पड़ रहे हैं या फिर खून आ रहा है, तो यह स्टोरी आपके बहुत काम आ सकती है। 
Editorial
Updated:- 2023-11-24, 18:19 IST

वेडिंग सीजन शुरू हो गया है और ऐसा बहुत मुमकिन है कि आप लोगों को इस सीजन में तरह-तरह के कपड़े और जूते पहने जाते हैं। लड़कियों के लिए तो जितनी तरह के कपड़े उतनी ही तरह के फुटवियर पहनना जरूरी हो जाता है। अब ऐसे में एक बात जिसके कारण अधिकतर लोगों को दिक्कत होती है वह है नई सैंडल और हील्स के काटने की समस्या। अब फैंसी हील्स के साथ मोजे पहनने का ट्रेंड तो चलता नहीं है। ऐसे में अगर फुटवियर की वजह से पैरों में कट लग रहा है या छाले पड़ रहे हैं, तो कुछ ना कुछ करना तो बनता है। 

ऊपर से नीचे तक एकदम फैशनेबल रहने के साथ ही अगर आपके पैरों को भी आराम मिलता रहे, तो बेहतर होगा। इसलिए जरूरी है कि आप पहले से ही जूतों के काटने से जुड़े कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपना लें जिससे आपकी परेशानी काफी कम हो जाए। वेडिंग सीजन के लिए अगर आपने हील्स चुनी हैं, तो ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं। 

क्यों होती है शू बाइट?

शू बाइट इंजरी होने का कारण यह होता है कि आपके जूते पैरों की स्किन के साथ रब होते हैं और इनकी वजह से सॉफ्ट स्किन टिशू डैमेज होने लगता है। अगर हम इसका ख्याल ना रखें, तो लगातार होते फ्रिक्शन के कारण उस जगह की स्किन पर छाला पड़ जाता है और वह काली होने लगती है। शू बाइट बहुत दर्द भरी होती हैं और कई बार अगर उन पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह फुट इन्फेक्शन या नेल फंगस का कारण भी बन सकती हैं। 

shoe bite and ankle problems

इसे जरूर पढ़ें- Feet Care Tips : इन टिप्स को फॉलो करें और पाएं मुलायम पैर

अधिकतर शू बाइट इसलिए भी होती है क्योंकि हम किसी ना किसी तरह से गलत फिटिंग के जूते पहन लेते हैं। इसे ना करना ही सही है। गलत साइज का जूता पहनना या फिर स्किन को लगातार रब करना सही नहीं है। 

शू बाइट से बचाव के लिए क्या करें?

अपने जूतों में ऑयल लगाएं। यहां इस बात का ध्यान रखें कि सोल या हील की तरफ तेल नहीं लगाना है बल्कि इसे उन जगहों पर लगाना है जहां से फ्रिक्शन हो रहा है। यह भी ध्यान रखें कि तेल इतना ज्यादा ना हो कि आपका पैर फिसलने लगे।  

यह विडियो भी देखें

आप तेल नहीं लगाना चाहती हैं तो आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हालांकि, मॉइश्चराइजर जल्दी ही स्किन में एब्जॉर्ब हो जाएगा। आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।  

बैंडएड या स्टिक ऑन लगाकर बचाएं पैर 

हील्स के साथ यह टिप बहुत काम की साबित हो सकती है। जिस तरफ से भी जूते ज्यादा काटते हैं उस तरफ पैर में बैंडएड लगा लें। ऐसे में पैरों का फ्रिक्शन कम होगा और शू बाइट की समस्या भी नहीं होगी।  

shoes problems

इसे जरूर पढ़ें- मक्खन सी मुलायम रहेगी एड़ियां, सर्दियों में अपनाएं यह Foot Care Routine 

घर में जूते पहन कर ढीले करने की कोशिश करें 

नए जूते हमेशा बहुत टाइट महसूस होते हैं और उन्हें ढीला करने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें कुछ समय के लिए बार-बार पहना जाए। जब हम एक बार में बहुत समय के लिए ऐसे जूते पहन लेते हैं, तो शू बाइट ज्यादा खराब होती है। ऐसे में आप थोड़ी-थोड़ी देर के लिए घर पर ही उसे पहन कर देख लें।  

ऐसे जूते कभी ना खरीदें जिनका सोल बहुत ज्यादा टाइट लगे। ऐसा करने पर आपकी स्किन में रिएक्शन भी हो सकता है। टाइट जूतों को पहनना भी बंद करें वर्ना आपको परेशानी हो सकती है।  

अगर आपको शू बाइट हो गया है, तो आप कुछ दिनों तक टाइट जूते ना पहनें। ऐसे समय में चप्पल पहनना ज्यादा सुविधाजनक होता है। इसके साथ ही आपको एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर बहुत समय से आपकी शू बाइट ठीक नहीं हो रही है, तो आपको डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।