हर लड़की को पसंद होता है कि वो खूबसूरत दिखाई दे। इसके लिए वो कई सारी चीजों का इस्तेमाल करती है अपने लुक को चेंज करने की कोशिश करती है। लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि इन सब चीजों से ज्यादा जरूरी है अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना, ताकि हमारे लुक के साथ-साथ लोगों के सामने हमारी अच्छी पर्सनालिटी दिखाई दे। इसके लिए हमें अपनी स्किन पर खास ध्यान देना चाहिए जिसके लिए आपको न ही महंगे प्रोडक्ट की जरूरत है और न ही किसी घरेलू तरीके की। बस आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना है ताकि स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाया जा सके।
अगर आपको अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाना है तो इसके लिए आपको समय-समय पर स्किन की क्लीनिंग करते रहना चाहिए। इसके लिए आप कुछ घरेलू तरीके हैं जिसका इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे- घर पर तैयार किए गए फेस वॉश, क्रीम वैगहरा इससे स्किन सॉफ्ट भी रहेगी, साथ ही केमिकल प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टिप्स: अपनी स्किन टाइप के हिसाब से नुस्खों का इस्तेमाल करें।
बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण हमें अपनी स्किन को डीप क्लींजिंग करना बेहद जरूरी होता है। इससे हमारे स्किन पर मौजूद गंदगी हट जाती है साथ ही वो सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगती हैं। इसके लिए आपको हफ्ते में एक बार फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप चाहे तो पार्लर में जाकर इसे करा सकती हैं वरना घर पर भी इन्हें घरेलू तरीकों से तैयार करके इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
यह विडियो भी देखें
हेल्दी और दमकती त्वचा पाने के लिए स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इसके लिए आपको समय-समय पर स्किन को मॉइस्चराइज (ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करें) करना जरूरी है। इससे स्किन साफ हो जाती है और डीप क्लीनिंग के कारण सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखाई देती है।
इसे भी पढ़ें: How to Get Glowing Skin: त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान
नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।