सर्दियों के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा को रूखा बना देती हैं। यहां बात केवल चेहरे की त्वचा के लिए नहीं हो रही है बल्कि पूरे शरीर की त्वचा के लिए हो रही है। इस मौसम में एड़ियों की त्वचा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है।
दरअसल, सर्दियों के मौसम में लगातार पैरों में ठंडी हवा लगने या फिर पैरों के गीले रहने पर उसकी स्किन गलने लगती हैं और क्रैक हो जाती है। ऐसे में पैरों की उचित देखभाल बहुत ज्यादा जरूरी हो जाती है।
मार्केट में आपको बहुत सारे फुट केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। मगर इन प्रोडक्ट्स की जगह आप घर में भी फुट केयर रूटीन के लिए एक खास और आसान तरीका अपना सकती हैं। चलिए इस बारे में हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Tips For Feet Cleaning: गंदे से गंदे पैर हो जाएंगे साफ,इस एक चीज का करें इस्तेमाल
आपको सबसे पहले गर्म पानी में नमक डालना है और फिर 10 मिनट के लिए अपने पैरों को उसमें डिप करके बैठ जाइए। इसे बाद आप फुट स्क्रबर से एड़ियों को आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ें। ऐसा करने से आपके पैरों में जमी डेड स्किन रिमूव हो जाएगी।
दूसरे स्टेप में आपको अपनी एड़ियों में होममेड स्क्रब लगाना चाहिए। यह स्क्रब आप मलाई और ओट्स से बना सकती हैं। इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला लें और फिर पैरों पर इसे लगाकर 2 मिनट के लिए स्क्रब करें। बाद में पैरों को पानी से साफ कर लें।
अब आपको पैरों में ऑलिव ऑयल और नारियल का तेल हल्का गर्म करके लगाना है और 5 मिनट के लिए हल्की मसाज करनी हैं। ऐसा करने से एड़ियों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है। इतना ही नहीं, आपके पैरों की त्वचा पर भी इसका असर साफ नजर आता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें-Shahnaz Husain: पैरों के काले धब्बे हटाने के आसान उपाय जानें
अब आपको पैरों को साधारण पानी से वॉश करनी है और टॉवल से अच्छी से पोछकर सुखा लेना। पैर यदि गीले रह जाते हैं, तो उनकी खाल गलने लग जाती है और वह फटना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आपकी समस्या वहीं की वहीं बनी रहती है। इसलिए पैरों को सूखी टॉवल से जरूर साफ करें।
अब आप पैरों में देसी घी गर्म करके लगाएं। देसी घी में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और यह त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। खासतौर पर अगर आपके पैरों की त्वचा बहुत ज्यादा फटी हुई है, तो घी से वह भी जल्दी हील हो जाएंगी। घी लगाने के बाद आपको 15 से 20 मिनट के लिए मोजे पहनने है और फिर बाद में उसे उतार देना है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।