herzindagi
how to clean your home

कमरे को कम समय में साफ करने के लिए ये टिप्स करेंगे मदद

इस आर्टिकल में जानिए कि आप घर की अच्छे से सफाई जल्द से जल्द कैसे कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-01, 11:10 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर जल्द से जल्द साफ हो जाए। जबकि काम खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है। एक कमरे को साफ करने में भी ढेर सारा समय लग जाता है। यही कारण है कि हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप जल्द से जल्द अपने कमरे की सफाई कैसे कर सकते हैं।

सबसे पहले फोल्ड करें कंबल

चूंकी इन दिनों सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है इसलिए सभी घरों में कंबल यूज होने लग गए होंगे। बिखरे हुए कंबल देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं इसलिए आप सुबह उठते ही सबसे पहले सारे कंबल फोल्ड कर लें। फोल्ड करने के बाद इन कंबल को हाथों हाथ बेड में या जहां भी आप रखते हैं वहां रख दें।

इसे भी पढ़ेंःपौछा लगाते वक्त पानी में मिलाएं ये चीजें, चमक उठेगा फर्श

बिखरा हुआ सामान

इसके बाद पूरे कमरे का बिखरा हुआ सामान समेट दें। फिर चाहें वो बच्चों की किताबें हो या खिलोने। इन सामान को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां किसी और दिखाई ना दें। इसके लिए आप एक बैग भी खरीद सकते हैं जिसमें सामान को आसानी से स्टोर किया जा सकता हो।

how to clean home fast

बेडशीट बिछा दें

इन दोनों बिंदुओं के बाद बारी आती है बेडशीट की। कमरे में जब तक बेडशीट ना बिछाओ पूरे रूम की लुक खराब लगती है। बेडशीट को जल्द बिछाने के लिए सबसे पहले बेड के चारों तरफ से गद्दे के नीचे दबा दें। ऐसा करने से चादर जल्दी बिछ जाती है। अब तकिए के कवर को भी सही करके एक के ऊपर एक तकिया रख दें।

सूखे कपड़े से करें डस्टिंग

how to clean dust

धूल मिट्टी को साफ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल बेस्ट है। सुखा कपड़ा फटाफट टेबल-चेयर, ड्रेसिंग टेबल और किसी भी तरह के फर्नीचर को साफ कर देता है।

झाडू और पौछा

अब आपका पूरा कमरा साफ हो जाएगा। इसके बाद बारी है झाड़ू और पौछा लगाने की। पूरे कमरे में बैठ कर झाड़ू लगाएं। इससे गंदगी जल्दी साफ होती है और फिर पौछा लगाएं। अब आपका कमरा पूरी तरह से साफ हो चुका है।

ऐसे ही साफ करें पूरा घर

यह विडियो भी देखें

अगर आप इसी तरीके से अपने पूरे घर की सफाई करेंगे तो घर बहुत जल्दी साफ हो जाएगा। कोशिश करें कि एक साथ पूरे घर की सफाई कर लें। आधा काम पहले और आधा काम बाद में करने से सफाई में ज्यादा समय लगता है।

इसे भी पढ़ेंःडिटर्जेंट की मदद से ऐसे चमकाएं अपना घर

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप पूरे कमरे को फटाफट चमका सकते हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, Unsplash

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।