पीला स्विच बोर्ड चमक जाएगा नए जैसा, बस घर में पड़ी इन 3 चीजों से करें साफ

स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले ध्यान रखें कि आपको बिजली सप्लाई को बंद करना होगा। ऐसा करने से जब आप सफाई करेंगे, तो बिजली लगने का खतरा नहीं होगा। 

 

how to clean yellow stains from switch board

जब आप घर की सफाई हर दिन नहीं करते हैं, तो हर जगह धूल-मिट्टी जमा हो जाती है। इसी तरह कोई ऐसी चीज जिसकी सफाई अगर आप नहीं करेंगे, तो इसपर गंदगी होगी ही। इसलिए ही समय के साथ स्विच बोर्ड पर धूल जमा हो जाती है, जिससे यह गंदा और पीला दिखाई देने लगता है। अगर नियमित सफाई नहीं की जाती, तो धूल जमने लगती है। स्विच बोर्ड पर चिकनाहट होने का सबसे बड़ा कारण, कमरे में उमस होती है। जब आप बार-बार गंदे हाथों से इसे छुते हैं और कभी सफाई नहीं करते, तो इसका हाल इतना गंदा हो जाता है।

इस तरह करें स्विच बोर्ड की सफाई

how to clean yellow stain from switch board

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा लेना है।
  • इसके बाद एक बर्तन में आधा कटोरी पानी गर्म करें और इसमें नमक मिला लें।
  • अब आप पानी में कपड़ा भिगोएं और अच्छे से पानी निचोड़ लें।
  • इसके बाद आप स्विच बोर्ड की किनारों से सफाई करें।
  • ध्यान रखें कि कपड़े से पानी अच्छा से निचोड़ लिया हो।

टूथपेस्ट से चमक जाएगा नए जैसा

how to clean yellow stain from switch board

  • टूथपेस्ट से बोर्ड की सफाई करना सबसे आसान है।
  • इससे चिकनाहट भी खत्म हो जाएगी और पीलापन भी गायब हो जाएगा।
  • इसके लिए आपको एक रबिंग ब्रश की जरूरत होगी।
  • आप बर्तन धोने वाले सॉफ्ट ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप इस पर टूथपेस्ट लगाकर बोर्ड की सफाई करेंगे, तो दाग आसानी से गायब हो जाएंगे।
  • टूथपेस्ट से सफाई करने का तरीका आसान है।

नींबू और नमक का करें इस्तेमाल

yellow stains from switch board

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में नींबू का रस निकालना है और इसमें नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इस पेस्ट का प्रयोग आप माइक्रोफाइबर कपड़े के साथ बोर्ड पर करें।
  • नींबू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो दाग को आसानी से साफ करने में मदद करते हैं।
  • नींबू के छिलके की मदद से सफाई करना आसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP