गंदी से गंदी टोपी और मफलर को इन आसान ट्रिक्स की मदद से करें मिनटों में साफ

ठंड में बार-बार इस्तेमाल होने के कारण टोपी और मफलर पर धूल, पसीना  जमा होने के कारण गंदे हो जाते हैं। गंदे टोपी और मफलर न केवल देखने में गंदे लगते हैं बल्कि त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करना बहुत जरूरी होता है।
how to clean cap and muffler

Cap And Muffler Cleaning Hacks: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम सभीटोपी और मफलर का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में इनका ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है। लेकिन बार-बार इस्तेमाल करने से ये गंदे हो जाते हैं। क्या आप भी अपनी पसंदीदा टोपी और मफलर को साफ करने के लिए परेशान रहते हैं? अगर हां, तो यहां आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स और टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी टोपी और मफलर को मिनटों में साफ कर सकती हैं।

गंदे टोपी और मफलर को धुलने से पहले करें ये काम (Easy Hacks To Clean Cap and Muffler)

Easy Hacks To Clean Cap and Muffler

जरूर पढ़ें लेबल

टोपी और मफलर को धुलने से पहले उसमें लगे लेबल को जरूर पढ़ें। इसमें कपड़े को धुलने को लेकर निर्देश लिखे होते हैं। ऐसा करने से आपका मफलर और टोपी खराब होने से बच सकते हैं क्योंकि कई बार हम सभी चीजों को एक साथ डिटर्जेंट में भिगोकर धुलने के लिए रख देते हैं।

हल्का डिटर्जेंट चुनें

सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले मफलर और टोपी ऊन से बने होते हैं। ऐसे में इन्हें धुलने के लिए हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। मजबूत डिटर्जेंट कपड़े को खराब कर सकता है, जिसकी वजह से इन पर रोए निकल सकते हैं।

ठंडा पानी का इस्तेमाल करें

टोपी और मफलर को धुलने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। गर्म पानी इन चीजों के रंगों को फीका और कपड़े में सिकुड़न ला सकता है। ऐसे में इन्हें धुलते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

इन हैक्स की मदद से साफ करें टोपी और मफलर (How To Remove Stain From Topi And Muffler)

How To Remove Stain From Topi And Muffler

  • टोपी और मफलर को साफ करने के लिए नॉर्मल पानी में डिटर्जेंट और हल्का बेकिंग सोडा डालकर टोपी को भिगोएं। 20-30 मिनट के बाद इसे पानी से निकालकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।
  • मफलर पर लगे दाग को साफ करने के लिए स्टेन वाले एरिया को गीला कर उस पर बेकिंग सोडा और सिरके का पेस्ट लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद दाग को हल्के हाथ से रगड़ते हुए क्लीन कर पानी की मदद से धुलें।

इसे भी पढ़ें-Reuse Tips: पुराने स्वेटर से कैसे बनाएं तकिये का कवर, जानें यहां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP