Cap And Muffler Cleaning Hacks: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम सभी टोपी और मफलर का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में इनका ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है। लेकिन बार-बार इस्तेमाल करने से ये गंदे हो जाते हैं। क्या आप भी अपनी पसंदीदा टोपी और मफलर को साफ करने के लिए परेशान रहते हैं? अगर हां, तो यहां आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स और टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी टोपी और मफलर को मिनटों में साफ कर सकती हैं।
टोपी और मफलर को धुलने से पहले उसमें लगे लेबल को जरूर पढ़ें। इसमें कपड़े को धुलने को लेकर निर्देश लिखे होते हैं। ऐसा करने से आपका मफलर और टोपी खराब होने से बच सकते हैं क्योंकि कई बार हम सभी चीजों को एक साथ डिटर्जेंट में भिगोकर धुलने के लिए रख देते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्म कपड़े धोते वक्त भूल कर भी न करें ये पांच गलतियां, ब्रांडेड स्वेटर भी हो जाएगा पुराना
सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले मफलर और टोपी ऊन से बने होते हैं। ऐसे में इन्हें धुलने के लिए हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। मजबूत डिटर्जेंट कपड़े को खराब कर सकता है, जिसकी वजह से इन पर रोए निकल सकते हैं।
टोपी और मफलर को धुलने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। गर्म पानी इन चीजों के रंगों को फीका और कपड़े में सिकुड़न ला सकता है। ऐसे में इन्हें धुलते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Reuse Tips: पुराने स्वेटर से कैसे बनाएं तकिये का कवर, जानें यहां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।