गर्म कपड़े धोते वक्त भूल कर भी न करें ये पांच गलतियां, ब्रांडेड स्वेटर भी हो जाएगा पुराना

सर्दियों का मौसम चल रहा है इस दौरान सभी गर्म कपड़े पहन रहे हैं, ऐसे में जब कपड़े धोते हैं, तो ज्यादातर लोग साधारण कपड़ों की तरह धोते हैं। 

 
how to wash wool blend fabric

कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है, कई स्वेटर और जैकेट पहनने पर गर्माहट महसूस नहीं हो रही। शरीर में कपकपी और ठंड महसूस होती ही रहती है। सर्दियों में कंबल से लेकर जैकेट और स्वेटर तक कई सारे कपड़े घरों में पहने जाते हैं। हफ्ते भर में ये कपड़े गंदे हो जाते हैं, भले ही हम इन्हें डेली वियर की तरह रोज साफ न करें लेकिन जब साफ करते हैं, तो कुछ ऐसी गलतियां जरूर करते हैं जिससे गर्म कपड़े खराब होने लगते हैं। बता दें की ऊनी कपड़े और ब्लैंकेट के फर बहुत सेंसेटिव होते हैं, इसलिए इन्हें साफ करते वक्त एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको उन पांच गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको ऊनी कपड़ा धोते वक्त नहीं करना चाहिए।

ऊनी कपड़े और कंबल धोते वक्त न करें ये गलतियां

avoid  mistakes while washing winter clothes

माइल्ड और सॉफ्ट डिटर्जेंट से धोएं ऊनी कपड़े

चूकीं ऊनी कपड़े सेंसिटिव होते हैं, इसलिए इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। गर्म कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने के बजाए हाथ से धोएं। इसके अलावा गर्म कपड़ों को साधारण डिटर्जेंट पाउडर से साफ करने के बजाए माइल्ड, सॉफ्ट और लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करें। हार्ड डिटर्जेंट से साफ करने से सॉफ्टनेस कम होने लगती है और कपड़ों का टेक्सचर और फर खराब होते हैं।

गर्म पानी से न धोएं ऊनी कपड़े

सर्दियों के कपड़े हो या ऊनी कपड़े इन्हें गर्म पानी में डिटर्जेंटके साथ भिगोकर साफ करने से मैल भले ही आसानी से निकलता है, लेकिन ऊनी कपड़ों के रेशे और कंबल के फर गर्म पानी से खराब हो जाते हैं। इसलिए गर्म पानी से कपड़े धोने से बचें, साथ ही गर्म पानी कपड़े के रंग को भी फीका करता है।

इसे भी पढ़ें: Reuse Of Vaseline: बेकार वैसलीन के इस्तेमाल से घर के इन कामों को बना सकते हैं आसान, जानें कैसे

ऊनी कपड़ों को सीधा साफ न करें

कभी भी जैकेट, स्वेटर, मोजा और ग्लव्स सहित दूसरे ऊनी कपड़ों को सीधा करके साफ न करें और न ही सुखाएं। सीधा करके साफ करने से अंदर का मैल रह जाता है और बाहरी गंदगी साफ हो जाती है। साथ ही कपड़ा सुखाने के बाद धूप जब डायरेक्ट सीधी ओर पड़ती है तो स्वेटर और जैकेट का रंग फैड होता है।

हर 3-4 दिन में साफ करने से बचें

 Common Mistakes To Avoid When Washing Wool Clothes

बहुत से लोगों को ऊनी कपड़े हर दो चार दिन में साफ करने की आदत होती है। लेकिन आपको बता दें कि ऊनी कपड़ों का टेक्सचर अन्य से बहुत ज्यादा सॉफ्ट होता है इसलिए उसे हर 2-3 दिनों में साफ करने परहेज करें।

इस चीज से करें दाग की सफाई

ऊनी कपड़ों में यदि सब्जी, चाय, कॉफी और जूस के दाग लग जाए तो उसे साफ करने के लिए गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच स्पिरिट डालकर इससे दाग को साफ करें। जैकेट, स्वेटर और शॉल में लगे दाग साफ हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: डिटर्जेंट में मिलाएं ये खास चीज, चुटकी में साफ करें सफेद मोजे पर जमा मैल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP