टेबल का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। खासकर प्लास्टिक का टेबल हर रोज इस्तेमाल होता है क्योंकि, इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है। कभी गार्डन में रख लिया तो कभी हॉल में तो कभी बालकनी में लगा दिया। एक तरह से प्लास्टिक का टेबल उठाने और ले जाने में आसान होता है।
लेकिन कई बार देखते ही देखते व्हाइट प्लास्टिक टेबल के ऊपर गंदगी की एक मोटी परत जम जाती है। कई बार गंदगी के कारण सफ़ेद टेबल पीले रंग का नज़र आने लगता है।
अगर आपके भी घर में मौजूद व्हाइट प्लास्टिक टेबल पीले रंग का हो गया है या फिर कुछ अधिक ही गंदी है तो हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप उसे फिर से नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
टेबल साफ करने से पहले करें ये काम
व्हाइट प्लास्टिक टेबल को साफ करना बेहद आसान काम है लेकिन, उससे पहले आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने की ज़रूरत है। जैसे-1/2 लीटर पानी में 3 चम्मच नींबू के रस को मिक्स करके टेबल में डाल दें। इससे टेबल पर मौजूद गंदगी नरम हो जाती है और बाद में सफाई करना आसान होता है।
इसे भी पढ़ें: इस 1 चीज से मार्बल का मंदिर हो जाएगा बिल्कुल क्लीन, फॉलो करें ये टिप्स
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
खाना बनाने या भी घर की साफ-सफाई से लेकर कीड़े भगाने तक आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन, आप इससे गंदे से गंदे प्लास्टिक टेबल की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करे ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 2/3 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें एक चम्मच नींबू के रस को डालकर मिक्स कर लें और कुछ देर सेट होने के लिए छोड़ दें।
- लगभग 5 मिनट बाद मिश्रण को टेबल पर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और टेबल को पानी धो लें।
बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में बेकिंग सोडा नहीं तो आप बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से पीले हुए प्लास्टिक के टेबल को आसानी से एकदम क्लीन कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से टेबल पर लगे दाग जैसे-सब्जी, चाय आदि की सफाई आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
सामग्री
- बोरेक्स पाउडर-2 चम्मच
- नींबू का रस-2 चम्मच
- 1/2 लीटर पानी
- डिटर्जेंट पाउडर-1 चम्मच
- क्लीनिंग ब्रश
क्लीनिंग मिश्रण बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले पानी में बोरेक्स पाउडर और नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें डिटर्जेंट पाउडर को भी डालकर मिक्स करें और गुनगुना का लें। (प्लास्टिक की कुर्सी ऐसे करें साफ)
- मिश्रण को गुनगुना करने के बाद टेबल के सभी हिस्सों पर छिडकाव करके लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।
इन चीजों से भी करें व्हाइट टेबल की सफाई
व्हाइट प्लास्टिक टेबल को साफ करने के लिए सिर्फ बेकिंग सोडा या बोरेक्स पाउडर का ही नहीं बल्कि कई चीजों के इस्तेमाल से साफ कर सकते हैं। जैसे- सिरका, अमोनिया, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड या भी एसिड से भी टेबल की सफाई कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@istockphoto,post.medical)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।