इस 1 चीज से मार्बल का मंदिर हो जाएगा बिल्कुल क्लीन, फॉलो करें ये टिप्स

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से मार्बल के मंदिर को बिल्कुल नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

 

how to clean marble temple from baking soda

देश के लगभग सभी हिस्सों में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। हालांकि, नवरात्रि खत्म हो चुका है लेकिन, धनतेरस, दिवाली, करवा चौथ और छठ पूजा जैसे त्योहार आने हैं। ऐसे में घर के लगभग सभी हिस्सों की सफाई भी तेजी पर है।

घर के सभी हिस्सों की तरह मंदिर की सफाई भी बहुत ज़रूरी है। कहा जाता है कि मंदिर साफ नहीं रहता है तो भगवान भी निवास नहीं करते हैं। अगर आपके भी घर में मार्बल का मंदिर है और एकदम नया बनान चाहते हैं तो किसी एक्सपर्ट की ज़रूरत नहीं है।

जी हां, लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से मार्बल के मंदिर को चमका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

सबसे पहले ये कम करें

how to clean marbletemple from baking soda in hindi

मार्बल के मंदिर साफ करना कोई बड़ी बाद नहीं है लेकिन, सफाई करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-सबसे पहले मंदिर मौजूद मूर्ति या फोटो को हटा दें। सफाई के लिए मंदिर को एक से दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश न करें क्योंकि, मार्बल कभी भी चटक सकता है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

tips to clean marbletemple from baking soda

जी हां, जिस 1 चीज के बारे में जिक्र कर रहे हैं उसका नाम बेकिंग सोडा है। वैसे को घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से मार्बल के मंदिर में लगे गुलाल, चंदन, तेल या अगरबत्ती के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

मंदिर की सफाई के लिए सामग्री

  • बेकिंग सोडा-4 चम्मच
  • पानी-1 लीटर
  • क्लीनिंग ब्रश
  • नींबू का रस
  • सैंडपेपर

क्लीनिंग स्प्रे बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 1 लीटर पानी में बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण में नींबू के रस को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और 10 मिनट सेट होने के लिए रख दें।
  • 10 मिनट बाद मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें।

मार्बल मंदिर से चंदन या गुलाल का दाग कैसे निकालें?

how to clean marbletemple at home

  • तैयार क्लीनिंग मिश्रण में आप कुछ ही मिनट में चंदन या गुलाल के दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
  • सबसे पहले दाग वाली जगह पानी का छिड़काव करके कुछ देर छोड़ दें। इससे दाग नरम पड़ जाता है।(टॉयलेट टैंक की सफाई)
  • लगभग 5 मिनट बाद दाग पर बेकिंग सोडा मिश्रण का छिड़काव करके क्लीनिंग या सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद मंदिर को पानी से धो लें।

दीपक की धुंआ से मंदिर काला पड़ गया है तो ऐसे करें साफ

know how to clean marbletemple from baking soda

यह अक्सर होता है कि जब मंदिर में दीपक जलाकर रखते हैं तो धुएं की वजह से मंदिर एकदम काला पड़ जाता है या कभी-कभी काले निशान भी पड़ जाते हैं। ऐसे में मंदिर की सफाई के लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले बेकिंग सोडा मिश्रण को लेकर मंदिर के ऊपर अच्छे से छिड़काव कर दें।
  • अब इसे लगभग 10 मिनट के लिए छड़ो दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद मंदिर को पानी से धो लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP