herzindagi
rust stain tips

Remove Rust Stain Tips: बाथरूम में रखी इस एक चीज से हटाएं फर्श पर लगे जंग के जिद्दी दाग, शीशे जैसा चमकेगा फ्लोर

Jang Ke Nishan Kaise Hataye: यदि आप भी अपने घर के फ्लोर पर लगे अलमारी, सिलेंडर और फ्रिज आदि से लगे जंग के निशान से परेशान हैं, तो आज हम आपके लिए आसान सी घरेलू ट्रिक्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-25, 09:30 IST

Floor Rust Stain Remove Tips: अक्सर घरों की जमीन पर सिलेंडर, अलमारी, फ्रिज या लोहे की रैक आदि चीजें ज्यादा लंबे समय तक रखे रहने से उस जगह जंग के निशान लग जाते हैं, जो कि देखने में काफी भद्दे भी लगते हैं। ऐसे में इन जिद्दी जंग के निशानों को हटाना भी एक बड़ा टास्क होता है, लेकिन इनको हटाना भी बेहद जरूरी हो जाता हैं। जिसके लिए हम मार्केट से तरह-तरह के महंगे क्लीनर लाते हैं, लेकिन कभी-कभी ये भी इन निशानों को साफ करने में फेल हो जाते हैं।

तो यदि भी अपने घर के फ्लोर पर लगे ऐसे जिद्दी जंग के निशानों से परेशान हैं, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए हैं। दरअसल, आज हम आपके लिए आसान से घरेलू टिप्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप इन निशानों का सफाया करके अपने घर जमीन के फ्लोर को मोती जैसा चमका सकती हैं।

टॉयलेट क्लीनर

floor cleaner

बाथरूम को चमकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टॉयलेट क्लीनर की मदद से आप अपने फर्श पर लगे जंग के निशानों को एकदम साफ कर सकती हैं। इसके लुए आपको टॉयलेट क्लीनर निशान वाली जगह पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ना हैं। इसके कुछ देर बाद उसको किसी लोहे के स्क्रबर या हार्ड कपड़े की मदद से साफ कर देना है।

ये भी पढ़ें : Cleaning Hacks: कुर्सी पर लगे जिद्दी निशानों को मिनटों में ऐसे करें साफ 

नींबू और बेकिंग सोडा

lemon soda

नींबू और बेकिंग सोडा हर तरह के जिद्दी से जिद्दी दागों को हटाने में मददगार होता है। ऐसे में आप बेकिंग सोडा में कुछ बूंदे नींबू की मिलाएं। अब इस घोल को निशान वाली जगह पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसको ब्रश की मदद से घिसे और गीले कपड़े से साफ कर दें।

टूथपेस्ट की मदद से करें साफ

tooth paste

टूथपेस्ट हर घर में इस्तेमाल होने वाली चीज है। ऐसे में आप इसमें थोड़ा सा लिक्विड सोडा मिलाकर इसका एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इसको फ्लोर पर जंग वाली जगह पर लगाकर करीब 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब सूख जाने के बाद पानी की कुछ बूंदे डालकर उसको किसी कपड़े की मदद से रगड़ें। दाग एकदम गायब हो जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें : सिर्फ 1 चम्मच टूथपेस्ट से साफ किए जा सकते हैं बर्तन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

कच्चा आलू

potato

कच्चा आलू हमारी स्किन के दाग हटाने के साथ जंग के निशानों को मिटाने में भी मददगार है। इसके लिए आपको बस इतना करना है। एक आलू को लेकर दो भागों में काटें और छिली वाली जगह की तरफ से निशानों पर रगड़ें। अब इसको रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह गर्म पानी की मदद से धो दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।