Cleaning Hacks: कुर्सी पर लगे जिद्दी निशानों को मिनटों में ऐसे करें साफ

Cleaning Hacks: घर की कुर्सियां बहुत ज्यादा गंदी हो जाती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे गंदी से गंदी कुर्सी को आसानी से साफ कर सकते हैं। 

How do you get stains out of plastic chairs

Cleaning Hacks: घर की कुर्सी पर रोजाना कोई ना कोई गंदा निशान लग जाता है। ऐसे में सफेद से कुर्सी काले रंग की दिखने लगती है। इस दिक्कत की वजह से लोग बहुत बार कुर्सी को फेंक देते हैं, जो गलत है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे गंदी सी गंदी कुर्सी को आसानी से साफ कर नया बना सकते हैं।

कुर्सी को डिटर्जेंट के घोल से कैसे करें साफ?

how to clean dirty chairs of home

कुर्सी पर लगे गंदे निशानों को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट के घोल को यूज कर सकते हैं। दरअसल बहुत बार कुर्सी पर बच्चे खाने की कोई चीज गिरा देते हैं या जिद्दी दाग लग जाते हैं। यह निशान समय के साथ गहरे होते जाते हैं। इन निशानों को आप 1 बॉल पानी में 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और 1 चम्मच सिरका डालकर तैयार हुए लिक्विड से साफ कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा से कुर्सी कैसे साफ करें?

कुर्सी के कोने-कोने में फंसी गंदगी को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं। 1 बाउल गुनगुना पानी लें और उसमें 1.5 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद बाउल में आधे नींबू का रस डाल दें। इस लिक्विड को स्क्रब पर लगाएं और कुर्सी के जिद्दी निशानों पर लगाकर रब करें। ऐसा करने से आपकी कुर्सी चमक उठेगी।

शैम्पू से भी साफ हो जाती है कुर्सी

घर के एक्सपायर शैम्पू से भी आप कुर्सी को साफ कर सकते हैं। साबुन के मुकाबले शैम्पू ज्यादा स्ट्रांग होता है। ऐसे में अगर आपका शैम्पू के घोल को कुर्सी के निशानों पर लगाएं, तो वो आसानी से निकल जाएंगे।

कुर्सी को गंदा होने से कैसे बचाएं?

आमतौर पर कुर्सी लाइट कलर की होती है। ऐसे में लाजमी है कि कुर्सी पर गंदे निशान लगेंगे। आपको बस कुर्सी पर जब निशान लगे, उसे साथ के साथ साफ कर देना है। इसके अलावा आप कुर्सी को महीने में कम से कम 2 बार पानी से जरूर धोएं।

ways to clean dirty chairs

इसे भी पढ़ेंःअचानक घर में आ जाएं मेहमान तो 10 मिनट में ऐसे साफ करें अपना घर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP