अलमारी पर लगे स्टेनलेस स्टील हैंडल को रोजाना खोलने और बंद करने में इस्तेमाल करने से यह एक समय के बाद गंदे दिखाई देने लगते हैं। उन पर उंगलियों के निशान, धूल, पानी के दाग और ग्रीस आदि के जमने से उनकी चमक फीकी पड़ जाती है। हालांकि, इसे साफ करने के लिए आपको महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक सस्ती और कूड़ेदान में फेंकी जाने वाली चीज से आप हैंडल को आसानी से चमका सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि वह कौन सी चीज है और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाए कि यह स्टील के हैंडल को मिनटों में चकाचक कर दे।
अलमारी के स्टेनलेस स्टील के हैंडल चकाचक करने के लिए अब आपको महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ प्याज के छिलकों से ही इन हैंडल को चमका सकता हैं। दरअसल, प्याज के छिलकों में मौजूद प्राकृतिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट स्टील को आसानी से साफ करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मोम की इन ट्रिक्स से मिनटों में चमका सकते हैं अपने बाथरूम का नल, फटाफट कर लें ट्राई
स्टेप 1: सबसे पहले 2-3 प्याज के सूखे छिलके लें और उन्हें हल्का गीला कर लें।
स्टेप 2: अब इन छिलकों को स्टेनलेस स्टील के हैंडल पर हल्के हाथों से रगड़ें। प्याज में मौजूद प्राकृतिक एसिड ग्रीस और गंदगी को हटाने में मदद करता है।
स्टेप 3: अब एक गुनगुने पानी में सूती कपड़े को भीगा लें। फिर, इससे हैंडल को पोंछ दें।
स्टेप 4: अंत में एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से हैंडल को पोंछ लें। इससे स्टील पर चमक आ जाएगी और यह नया जैसा लगेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- घर में लगा स्टील का सिंक हो गया चिपचिपा और गंदा? प्याज-आलू के छिलकों से मिनटों में चमका सकती हैं आप
इसे भी पढ़ें- प्याज के बचे छिलकों से चमकेंगे गंदे बर्तन, किचन के कोने-कोने की भी होगी सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।