छोटे बच्चे अपनी नई-नई शैतानियों से घर में रौनक लगाकर रखते हैं। लेकिन कई बार उनकी शैतानी बड़ों के लिए परेशानी बन जाती है। बच्चे कई बार अपनी क्रिएटिविटी का नमूना दीवारों पर बना देते हैं, उन्हें साफ करने में बड़ों के पसीने छूट जाते हैं।
बच्चे दीवारों को कैनवास समझते हैं और पेन, पेंसिल या क्रेयॉन से आड़ी-तिरछी लाइन बना देते हैं। अगर आपके घर में भी बच्चे ने दीवार पर पेन, पेंसिल या क्रेयॉन से दीवारों को रंग दिया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप पेंसिल-पेन से बने दागों को आसानी से हटा सकती हैं और दीवारों को चकाचक कर सकती हैं।
किन चीजों से हटा सकती हैं पेन-पेंसिल के दाग?
दीवारों पर पेन, पेंसिल या क्रेयॉन की आड़ी-तिरछी लाइन देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं। ऐसे में उन्हें साफ करना जरूरी हो जाता है। लेकिन बार-बार पेंट करना आसान नहीं होता है, क्योंकि यह महंगा होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा टाइम लेता है। ऐसे में आप घर और किचन में मौजूद कुछ चीजों से भी दीवारों पर लगे पेन-पेंसिल के दाग हटा सकती हैं।
खीरा
दीवारों से पेंसिल के दाग हटाने में खीरा आपकी मदद कर सकता है। जी हां, यह सुनने में अजीब है लेकिन अगर बच्चा दीवार पर पेंसिल से आड़ी-तिरछी लाइन बना देता है, तो खीरा आपके लिए मैजिक इरेजर का काम कर सकता है। इसके लिए आप एक खीरा लें और उसे आधा काट लें। अब आधे कटे खीरा को दीवार पर लगे पेंसिल के निशान पर रगड़ें। खीरा रगड़ने के बाद एक मुलायम कपड़े से दीवार को साफ करें, यह पेंसिल के दाग हटा सकते हैं।
आलू
खीरा की तरह ही आलू भी पेन-पेंसिल के दाग हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप एक आलू लें और उसे आधा काट लें। अब कटे हिस्से को पेन-पेंसिल के निशान पर रगड़ें। आलू रगड़ने के बाद एक मुलायम कपड़े से दीवार को साफ करें, यह भी मैजिक इरेजर की तरह काम कर सकता है।
नेल पॉलिश रिमूवर
दीवार पर लगे पेंसिल, पेन और क्रियॉन के निशान हटाने में नेल पॉलिश रिमूवर भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बस कॉटन पर नेल पॉलिश रिमूवर डालना है और उसे दाग पर रगड़ना है।
टूथपेस्ट
अगर नेल पॉलिश रिमूवर से भी पेन, पेंसिल या क्रियॉन के निशान ना जाएं तो आप टूथपेस्ट की मदद भी ले सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि निशान हटाने के लिए सफेद टूथपेस्ट ही लें, नहीं तो दीवार से एक निशान हटाने जाएंगी और दूसरा लग जाएगा। टूथपेस्ट से पेन, पेंसिल और क्रेयॉन के निशान हटाने के लिए पहले एक पुराने टूथब्रश पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाएं। अब हल्के हाथ से दाग पर रगड़ें और गर्म पानी से साफ कर लें।
बेकिंग सोडा
बच्चे ने दीवार पर पेन, पेंसिल या क्रेयॉन से निशान बना दिए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि दीवारों से पेन, पेंसिल और क्रेयॉन के निशान हटाने में बेकिंग सोडा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी का गाढ़ा पेस्ट बना लें और फिर उसे दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब एक मुलायम कपड़े की मदद से दीवार को साफ करें।
दीवार से पेन, पेंसिल और क्रियॉन के दाग को जल्दी साफ करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा लंबे समय तक दाग छोड़ने से वह जम जाते हैं। दाग साफ करते समय ध्यान रखना चाहिए कि पहले इन तरीकों को एक छोटे हिस्से पर टेस्ट कर लें, इससे दीवार को खराब होने से बचाया जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों