बच्चों के कपड़ों पर लगे निशान को हटाते वक्त बहुत समस्याएं होती हैं। अक्सर यह जिद्दी दाग डिटर्जेंट और साबुन की मदद से भी हटने का नाम नहीं लेते हैं जिस वजह बच्चों के कपड़े पुराने दिखने लगते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो अब से आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। कुछ टिप्स आपके इस काम को बहुत आसान बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताएंगे।
बच्चों के कपड़ों पर लग गए हैं स्केच पेन के निशान? जानें हटाने का तरीका
बच्चे पढ़ाई करते वक्त अक्सर अपने घर के कपड़ों या स्कूल की यूनिफॉर्म पर स्केच पेन के निशान लगा लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप इन निशानों को आसानी से हटा पाएंगे।
दरअसल डिटर्जेंट और साबुन को कपड़ों पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए बनाया जाता है। जबकि स्केच पेन के दाग पर ज्यादा जिद्दी होते हैं जो आसानी से नहीं हटते हैं।
इसे भी पढ़ेंःसफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ
टूथपेस्ट
दांतों की सफाई के साथ-साथ आप टूथपेस्ट को इंक साफ करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आप जैल बेस्ड टूथपेस्ट का इस्तेमाल ना करें। एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज वाली टूथपेस्ट को स्केच पेन के निशान पर लगाएं और कुछ देर के लिए लगा रहने दें। इसके बाद टूथपेस्ट के सूखने का इंतजार करें और साफ पानी की मदद से कपड़े को धोएं। ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि दाग लगभग गायब हो गया है। दाग को पूरी तरह से मिटाने के लिए इस प्रोसेस को 2 बार फॉलो करें।
बेकिंग सोडा का घोल करेगा मदद
खाने के लिए यूज होने वाला बेकिंग सोडा भी कपड़ों पर लगे स्केच पेन के निशानों का हटाने में मदद कर सकता है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें आधे नींबू को निचोड़े। इसके बाद हल्का सा पानी डालें और पेस्ट को अच्छे से मिला लें। अब आपको पेस्ट को निशान पर लगातार रब करना है। ऐसा करने के बाद आप जैसे ही घोल को साफ पानी से धोएं निशान साफ हो जाएगा।
नमक, नींबू और सिरका
एक चम्मच नींबू के रस में नमक और सिरका डालें। इस मिश्रण को किसी ब्रश की मदद से कपड़े पर लगे इंक के दाग पर लगाएं और रब करें। कुछ देर तक रब करने के बाद कपड़े को पानी से धो लें और सूखने के लिए डाल दें। अब आपके बच्चे के कपड़ों पर लगे निशान अच्छे से साफ हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंःगंदे स्कूल बैग को साफ करने के लिए लें इन हैक्स की मदद, लगेगा बिल्कुल नया
इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप दाग को हटाने के लिए अल्कोहल भी यूज कर सकती हैं। अल्कोहल में मौजूद तत्व भी स्केच पेन के निशान को हटाने में मदद करते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik