घर में और पड़ोस में जब भी पूजा होती है तो शंख ज़रूर बजती है। हर बार शंख की आवाज सुनने के बाद मन को बेहद सुकून मिलता है। शायद ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें शंख की आवाज से सुकून पहुंचती होगी। पूजा-अर्चना में शंख बजाने का चलन बहुत पुराना है। खासकर सुबह और शाम को जब घर में या किसी मंदिर में आरती होती है तो शंख बजती ही बजती है। ऐसे में अगर आपके घर में भी शंख है और हर रोज उसे बिना साफ किए हुए ही इस्तेमाल करते हैं, तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से शंख की सफाई कर सकते हैं। कई बार शंख की अच्छे से सफाई नहीं करने पर पूजा-पाठ में विघ्न भी पड़ जाता है। तो आइए जानते हैं कैसे करना चाहिए शंख की सफाई।
अन्य चीजों के मुकाबले शंख की सफाई पर कुछ विशेष ध्यान देने की ज़रूरत होती है। ऐसा नहीं की शंख लिया और पानी में डालकर साफ कर लीजिए। जी नहीं, शंख की अच्छे से सफाई करने से पहले आपको कुछ सामानों की व्यवस्था कर लेनी चाहिए। जैसे- सेविंग क्रीम, सिरका, बेकिंग सोडा, नींबू रस, नेलपेंट रिमूवर, ब्रश और साथ में साफ सूती कपड़ा। इसके अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जिससे आप आसानी से शंख की सफाई कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप एक फ्रेश बर्तन में शेविंग क्रीम को लें और एक से दो कप पानी डालकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिए। अब इस घोल में शंख को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। 5 मिनट बाद इसे फिर से उलट-उपटकर रख दीजिए। यानी 10 मिनट अब शंख को किसी सॉफ्ट ब्रश की मदद से अच्छे से साफ कर लीजिए और किसी साफ कपड़े से पोंछ लीजिए। आप देखेंगे की शंख पहले के मुकाबले कुछ अधिक ही चमक रहा है। इस घोल से अंदर के हिस्से भी अच्छे से साफ हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:रोजाना शंख बजाएं, तनाव से चेहरे पर आने वाली झुर्रियां को दूर भगाएं
नेल पेंट रिमूवर भी है एक बेस्ट क्लीनर है। कई ऐसे शंख होते हैं जिनपर कोई चित्र या फिर कुछ शब्द लिखे हुए होते हैं। इन चित्र के खांचे में कई बार गंदगी बैठ जाती है, जिसके चलते शंख बेहद भी गंदा दिखाई देता है। ऐसे में इन खांचे से गंदगी को निकालने के लिए आप नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से गंदगी छूमंतर हो जाती है। इसके लिए कॉटन को नेल पेंट रिमूवरमें डीप करें और आराम-आराम से खांचे की सफाई कर लीजिए।
सिरका और नींबू की मदद से भी आप शंख की सफाई अच्छे से कर सकते हैं। इसके लिए नींबू और सिरके का एक घोल तैयार कर लीजिए। अब इस तैयार घोल में कॉटन डीप करके शंख पर रगड़े। इससे शंख चमक उठेगा। इसके अलावा आप कुछ अधिक मात्रा में इस घोल को बना लीजिए। अब इस घोल में शंख को डालकर कुछ देर छोड़ दीजिए। लगभग 10 मिनट बाद कॉटन या ब्रश से रगड़कर अच्छे से साफ कर लीजिए।
इसे भी पढ़ें:घर पर शंख रखना होता है बेहद शुभ, जानें कैसे और क्यों
नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण से शंख ही नहीं बल्कि घर के कई चीजों की सफाई आसानी से कर सकते हैं। शंख की सफाई के लिए सबसे पहले आप इस दोनों ही चीजों का समांतर मात्रा में इस्तेमाल करके घोल बना लीजिए। अब इस घोल में ब्रश को डीप करें और शंख को रगड़-रगड़कर साफ कर लीजिए। इस घोल से साफ करने के बाद पानी से भी साफ करके सूती के कपड़े से पोंछ लीजिए।
इसके अलावा आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड घोल, सर्फ़ का घोल या फिर साबुन के घोल से भी शंख की सफाई अच्छे से कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@imimg.com,newsnationtv.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।