बिना धोए बच्चों के स्कूल बैग को ऐसे करें साफ

स्कूल बैग पर अक्सर गंदे और जिद्दी दाग लग जाते हैं जिन्हें हटाने के लिए हम बैग को धोते हैं। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएमगे जिनकी मदद से आप बैद को बिना धोएं साफ कर पाएंगे। 

 
clean school bag washing

नया स्कूल बैग बहुत चमकदार होता है लेकिन एक समय के बाद सारी चमक गायब हो जाती है। स्कूल का गंदा बैग साफ करने के लिए आप क्या करते हैं? आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप बैग को बिना धोए साफ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन हैक्स के बारे में विस्तार से।

बैग को क्यों ना धोएं

hacks to clean ambani

गंदे बैग को वॉशिंग मशीन में डालने से बैग बेशक साफ हो जाएगा लेकिन कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। जैसे बैग का कपड़ा खराब हो सकता है। चैन टूट सकती है। बैग समय से पहले घिस जाता है। साथ ही सुखने में ज्यादा समय लगता है।

ऐसे करें स्कूल बैग के जिद्दी दागों को साफ

स्कूल बैग के जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आपको बस थोड़े से बाउल में साबुन का घोल तैयार करना है। अब इस घोल में कपड़ा डालें और उससे बैग को साफ करें। इससे जिद्दी दाग भी चले जाएंगे और बैग भी साफ हो जाएगा।

कैसे दूर करें बदबू

get to rid of bag smell

स्कूल के बैग से कभी कभार बदबू भी आने लग जाती है जिसे दूर करने के लिए आपको बैग को धोने की जरूरत नहीं है। आपको बस बैग को धूप में लगवाना है जिससे बदबू काफी हद तक कम हो जाती है। इसके साथ-साथ बैग में साफी पानी और साबुन वाले पानी से स्प्रे करके भी बदबू भगाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंःबालकनी की टाइल्स में लगे गमले के निशान को हटाने के आसान टिप्स

तो ये थी स्कूल बैग को साफ करने के कुछ टिप्स। अगर आप इसके अलावा किसी भी चीज को साफ करने से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP