How to Wash School Bag: बच्चों की यूनिफॉर्म के साथ-साथ स्कूल का बैग भी गंदा हो जाता है। यूनिफॉर्म को तो हम रोजाना धोते भी हैं लेकिन बैग को नहीं। यही कारण है कि एक समय के बाद बैग बहुत गंदा हो जाता है। इसी वजह से बैग से बदबू भी आने लग जाती है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बैग को नया जैसा बना सकते हैं।
बैग साफ करने से पहले जानें जरूरी बात
गंदे स्कूल बैग को साफ करने से पहले यह जान लें कि हर तरह के बैग हो पानी में नहीं धोया जा सकता है। कुछ बैग के अंदर फोर्म लगी होती है जो पानी में खराब जाती है और इकट्ठी भी। बेहतर यही रहेगा कि आप फॉर्म वाले बैग को वॉशिंग मशीन में ना धोएं।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों की सफेद स्कूल ड्रेस पड़ गई है पीली, इन ट्रिक्स से दूर करें उसका पीलापन
बैग को बिना वॉशिंग मशीन कैसे साफ करें
अगर आपके घर वॉशिंग मशीन नहीं है तो आप दूसरे तरीके से भी बैग साफ कर सकते हैं। सबसे पहले बैग को साफ करने के लिए एक बाल्टी में पानी लें। अब इस पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और बैग को भिगो दें।
कम से कम 3-5 घंटे तक बैग को पानी में रखने से सारी गंदगी निकल जाएगी। इसके बाद साफ पानी से बैग धोएं और धूप में सुखा दें। बेकिंग सोडा की बजाए आप बाल्टी में डिटर्जेंट का घोल बनाकर भी स्कूल बैग साफ कर सकते हैं।
वॉशिंग मशीन में कैसे धोएं स्कूल बैग
वॉशिंग मशीन में बैग धोने के लिए आपको चाहिए गर्म पानी और डिटर्जेंट। 5 से 7 मिनट तक बैग को वॉशिंग मशीन में घुमाएं। इसके बाद बैग को बाहर निकालें और उसपर थोड़ा सा डिटर्जेंट दोबारा छिड़क दें।
ऐसा करने से बैग पर झाग बन जाएगी। अब बैग को हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। इसके बाद बैग को साफ पानी से धोएं और धूप में सुखा दें। आपका बैग बिल्कुल साफ हो जाएगा।
स्कूल बैग को क्यों ना करें ड्रायर
स्कूल बैग को ड्रायर करने से कई बार बैग की उपरी परत उतर जाती है। कुछ बैग को बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया होता है जो निकल जाता है इसलिए ड्रायर करने से बचें। वहीं अगर आपका बैग कपड़े का है तो आप ड्रायर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या आपके बच्चे के स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म पर लग जाते हैं दाग? ऐसे करें साफ
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Youtube/Grab
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।