Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बालकनी की टाइल्स में लगे गमले के निशान को हटाने के आसान टिप्स

    इस लेख को पढ़ने के बाद बालकनी की टाइल्स में लगे गमले के निशान को आप चंद मिनटों से साफ करके चमका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।  
    author-profile
    Updated at - 2023-01-31,16:09 IST
    Next
    Article
    how to clean pot marks from tiles

    बालकनी किसी भी घर का वो हिस्सा होता है जहां किसी भी मौसम में सबसे अधिक समय व्यतीत होता है। कभी सर्दियों में चाय पीने के बहाने, तो कभी गर्मी के मौसम में हवा खाने के लिए बालकनी में ही पहुंचते हैं।

    बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए  लगभग हर कोई छोटे-छोटे गमलों से सजाते हैं, लेकिन कई बार गमले को एक ही स्थान पर रखने की वजह से टाइल्स पर गमले का निशान पड़ जाता है। गमले का निशान पड़ने की वजह से टाइल्स गंदी हो जाती है। कई बार निशान इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से हटते भी नहीं है।

    इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके बालकनी की टाइल्स में लगे गमले के निशान को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

    बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल 

    tips to clean pot marks from tiles

    खाना बनाने या घर की सफाई करने के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बालकनी की टाइल्स में लगे गमले के निशान को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

    • सबसे पहले बालकनी से एक-एक करेक सभी गमले को अलग स्थान पर रख लें।
    • इधर एक बड़े बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
    • अब बाउल में थोड़ा पानी को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
    • इसके बाद मिश्रण को निशान वाली जगह पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

    अमोनिया पाउडर का उपयोग करें 

    know how to clean pot marks from tiles

    बाथरूम की टाइल्स, किचन की टाइल्स या फिर बालकनी की टाइल्स में लगे किसी भी निशान या दाग को हटाने के लिए अमोनिया पाउडर एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से टाइल्स पहले की चमकने लगेगी। अगर अमोनिया पाउडर घर में नहीं है तो आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से इसे खरीद सकते हैं। फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-

    • सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालें।
    • अब इसमें 4-5 कप पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
    • इसके बाद निशान वाले स्थान पर स्प्रे का छिड़काव करके लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से टाइल्स को रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।
    • नोट: आप चाहें तो मिश्रण को गुनगुना करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से गमले के निशान को साफ करें 

    ways to clean pot marks from tiles

    हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से टाइल्स में लगे जिद्दी से जिद्दी निशान या दाग को चंद मिनटों में साफ किया जा सकता है। हालांकि यह बहुत से घर में उपलब्ध नहीं रहता है। ऐसे में आप इसे किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

    • सबसे पहले 1/2 लीटर पानी में 5-7 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
    • अब इस मिश्रण को गुनगुना कर लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
    • इसके बाद गमले के निशान वाले स्थान पर छिड़काव करके लगभग 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • 1- मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

    टाइल्स में लगे गमले के निशान को हटाने के अन्य टिप्स

    how to clean pot marks from tiles ideas

    बेकिंग सोडा, अमोनिया पाउडर या फिर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से आप बालकनी की टाइल्स में लगे गमले के निशान को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल करें हटा सकते हैं। इसके अलावा बोरेक्स पाउडर में नींबू का रस मिक्स करके भी निशान को साफ कर सकते हैं।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi