herzindagi
which things to keep in mind while cleaning god idols in hindi

भगवान की मूर्ति को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान

घर पर भगवान की मूर्ति को साफ करते समय आपको कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि भगवान की मूर्ति को साफ करते समय किन बातों का ध्यान अवश्य रखें।
Editorial
Updated:- 2023-05-25, 23:00 IST

घर के मंदिर में पूजा तो आप हर रोज करती होंगी पर क्या आपको पता है कि भगवान की मूर्ति को साफ करते आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता है, तो हम आपको बताएंगे कि वह कौन-कौन सी बातें हैं जो आपको भगवान की मूर्ति को साफ करते समय ध्यान रखनी चाहिए।

1)गंदे कपड़े से न करें सफाई

कभी भी घर में रखी भगवान की मूर्ति या फोटो को गंदे कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मकता आती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि गंदे कपड़े से घर के मंदिर या फिर पूजा घर में उपयोग किया जाने वाले बर्तन को साफ नहीं करना चाहिए। आपको हमेशा एक साफ कपड़े से ही मंदिर की सफाई करनी चाहिए।(पीतल की मूर्ति साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स)

2)जमीन में रखकर सफाई न करें

which things to keep in mind while cleaning god idols

अगर आप भगवान की मूर्ति या फिर फोटो को जमीन में रखकर साफ करती हैं तो ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अक्सर लोग घरों में मंदिर को साफ करते समय भगवान की मूर्ति को जमीन पर ही रख देते हैं। ध्यान रखें कि ऐसा आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। सफाई करते समय आपको भगवान के लिए एक अलग कपड़ा बिछा कर उसपर सभी मूर्ति और फोटो को रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :घर में रखी पीतल की मूर्तियों को इन टिप्स से करें साफ़

3)गंदे ब्रश से साफ न करें

कई लोग पुराने टूथब्रश से मूर्ति को रगड़कर साफ करने लगते हैं पर ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि टूथब्रश जूठा माना जाता है इसलिए इससे भगवान की मूर्ति की सफाई करना उचित नहीं होता है। आप किसी ऐसे ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसका आपने उपयोग न किया हो। इसके अलावा आप बर्तन साफ करने वाले स्क्रब का भी भगवान की मूर्ति या फिर फोटो को साफ करने के लिए प्रयोग न करें, इसकी जगह आप पीतांबरी का उपयोग करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :Vastu Tips: घर के मंदिर में एक ही भगवान की एक से ज्यादा हैं मूर्तियां, तो वास्तु के इन नियमों का करें पालन

इन बातों का आपको भगवान की मूर्ति को साफ करते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।