जूट बैग कई प्रकार के होते हैं। यह देखने में काफी सुंदर लगते हैं, लेकिन गंदे होने के बाद इनकी चमक कम हो जाती है। अक्सर लोग ऑफिस के लिए टिफिन जूट में लेकर जाते हैं। कई बार टिफिन से तेल निकल जाता है, जिसका दाग बैग पर लग जाता है, जो देखने में बेहद बेकार लगता है। लेकिन आप दाग से लेकर गंदे बैग तक को आसानी से साफ कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि आपका बैग धोते वक्त खराब न हो। क्या आप जानना चाहती हैं, जूट बैग को धोने का सही तरीका तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।जूट बैग का इस्तेमाल महिलाएं ऑफिस में लंच ले जाने के लिए करती हैं।
बैग को पोछें
अक्सर ज्यादा इस्तेमाल से बैग गंदा हो जाता है। इसलिए आपको इसे सबसे पहले गीले कपड़े से पोंछना चाहिए। बैग को पोंछते वक्त दबाव न डालें। इससे जूट खराब हो सकता है। हल्के हाथों से बैग को पोंछ लें। आप चाहें तो स्पॉन्ज से भी बैग को साफ कर सकती हैं। इससे बैग पर जमी गंदगी कुछ हद तक साफ हो जाएगी।
माइल्ड डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
जूट बैग को साफ करने के लिए आपको माइल्ड डिटर्जेंट का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि हार्श केमिकल वाले क्लीनर या डिटर्जेंट जूट को खराब कर सकते हैं। इससे बैग के रेशे निकलने लगेंगे। जिससे आप इसका इस्तेमाल दोबारा नहीं कर पाएंगे।
ठंडे पानी से धोएं
जूट बैग को आपको ठंडे पानी से धोना चाहिए। क्योंकि गर्म पानी से जूट सिकुड़ जाएगा और बैग फट भी सकता है। इसलिए ठंडे पानी में माइल्ड डिटर्जेंट डालें। फिर इसमें कुछ देर के लिए बैग को भीगने के लिए छोड़ दें। इस दौरान बैग में जमी सारी गंदगी निकल जाएगी।(डिजाइनर सूट धोने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें:व्हाइट लेदर पर्स पर लगे दाग को हटाने के टिप्स
साफ पानी से धोएं
करीब आधे घंटे बाद बैग को साफ पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको इसे मोड़ना नहीं है। बहते पानी में बैग को धोएं। या फिर किसी बाल्टी में पानी भरकर उसमें बैग को डाल दें।(लेदर बैग को मेंटेन करने का तरीका)
इसे भी पढ़ें:बदबूदार कीड़ों को गार्डन और घर से भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Recommended Video
इन बातों का रखें ध्यान
- हफ्ते में एक बार जूट बैग को जरूर धोएं।
- अगर जूट बैग पर दाग लग जाता है, तो उसी वक्त इसे साफ कर लें।
- अगर बैग की चमक कम हो जाए तो एक कपड़े को सिरका में भिगोकर इसे साफ कर लें।
- जूट बैग को ज्यादा धूप में न सुखाएं।
- जूट बैग को वॉशिंग मशीन में न धोएं।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों