herzindagi
home cleaning after sickness

बीमारी से ठीक होने के बाद ऐसे करें घर की क्लीनिंग

अगर आप अभी-अभी बीमारी से ठीक हुई हैं तो कुछ इस तरह अपने घर को क्लीन व डिसइंफेक्ट करें। 
Editorial
Updated:- 2023-06-30, 13:10 IST

अक्सर यह देखने में आता है कि जब घर का कोई व्यक्ति बीमार होता है तो घर के अन्य सदस्यों को भी इंफेक्शन हो जाता है। ऐसा अमूमन इसलिए होता है, क्योंकि बीमार व्यक्ति से बैक्टीरिया अन्य लोगों में फैल जाता है। इतना ही नहीं, हानिकारक बैक्टीरिया घर की विभिन्न सतहों पर जमा हो जाते हैं। ऐसे में व्यक्ति के दोबारा बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि एक बार ठीक होने के बाद घर को अच्छी तरह से क्लीन किया जाए। इससे हानिकारक बैक्टीरिया और जर्म्स को खत्म करने में मदद मिलती है।

यह ठीक होने के बाद किया जाने वाला सबसे जरूरी काम है। भले ही आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन हानिकारक बैक्टीरिया फिर भी विभिन्न जगहों पर होते हैं। ऐसे में उन्हें खत्म करना बेहद आवश्यक होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ क्लीनिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको ठीक होने के बाद जरूर फॉलो करना चाहिए-

हाई टच सरफेस एरिया को करें क्लीन

how to clean home after sickness

घर में ऐसी कई जगहें होती हैं, जिन्हें हम बार-बार टच करते हैं। जिसके कारण इन जगहों पर कीटाणु होने की संभावना अधिक होती है। मसलन, आप दरवाजे के हैंडल से लेकर लाइट के स्विच, रिमोट कंट्रोल, फोन, की-बोर्ड, नल, काउंटरटॉप्स आदि को डीप क्लीन अवश्य करें। इन जगहों को व्यक्ति अक्सर बीमारी में भी टच करता है और फिर इन पर मौजूद बैक्टीरिया के कारण आपको बार-बार इंफेक्शन हो सकता है।

बिस्तर को करें क्लीन

एक बार जब आप ठीक हो जाते हैं तो गर्म पानी में चादरों से लेकर तकिए के कवर, कंबल और तौलिए आदि सभी को क्लीन करना बेहद जरूरी हो जाता है। किसी भी तरह के जर्म्स व बैक्टीरिया से निजात पाने के लिए इन सभी को एक बार वॉश अवश्य करें।  साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आपका डिटर्जेंट इन कीटाणुओं को मारने के लिए सूटेबल हो। इन्हें वॉश करने के बाद सीधे धूप में अच्छी तरह से सुखाएं, क्योंकि सूरज की रोशनी का एक सैनिटाइजिंग प्रभाव हो सकता है। जिससे भी बैक्टीरिया से निजात मिल सकती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-घर हमेशा दिखता है फैला हुआ तो जरूर करें ये काम

पर्सनल आइटम्स की क्लीनिंग है जरूरी

how to clean home

ठीक होने के बाद पर्सनल आइटम्स की क्लीनिंग पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना आवश्यक है। दरअसल, पर्सनल आइटम्स को हम बीमारी में भी बार-बार टच करते हैं, जिससे उनके सरफेस पर बैक्टीरिया यूं ही रह जाते हैं। इसलिए, आप टूथब्रश होल्डर से लेकर हेयरब्रश व अन्य पर्सनल आइटम्स को डिसइंफेक्ट करने की कोशिश करें।

करें वेंटिलेट 

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन बीमार व्यक्ति की जगह को वेंटिलेट करना भी बेहद आवश्यक है। इसलिए, ठीक होने के बाद खिड़कियां(घर की खिड़कियों के लिए वास्तु) खोलें और ताजी हवा को पूरे घर में आने दें। इससे आपके घर में पहले से ही मौजूद स्थिर हवा को हटाने में मदद मिलती है और घर में मौजूद दवाइयों की स्मेल आदि भी दूर होती है। साथ ही साथ, इससे एयरबोर्न जर्म्स को भी कम करने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में रसोई को ठंडा रखने के लिए लें इन टिप्स की मदद

पर्सनल हाइजीन को करें मेंटेन

tips to clean home

भले ही अब आप ठीक हो गई हैं लेकिन दोबारा बीमार होने से बचने के लिए पर्सनल हाइजीन को मेंटेन करना जरूरी होता है। भले ही आप अपने घर को क्लीन कर लें, लेकिन फिर भी कई सरफेस पर कीटाणु रह जाते हैं। लेकिन जब आप पर्सनल हाइजीन मेंटेन करते हैं तो इससे कुछ ही वक्त में वे बैक्टीरिया खुद ब खुद खत्म हो जाते हैं। मसलन, नियमित रूप से हाथ धोना, खांसने या छींकने पर अपने मुंह और नाक को ढंकना और हाथों के बजाय टिश्यू या कोहनी का उपयोग करना जैसे छोटे-छोटे कदम आपको स्वस्थ रखने में मददगार होंगे।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।