घर की इन पुरानी चीजों से बनाए जा सकते हैं परदे

अगर आप खुद घर पर ही परदे बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने घर की कुछ पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।

things you can reuse as curtain

अपने घर को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए हम सभी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन परदे एक ऐसी चीज है, जो ना केवल घर को अधिक खूबसूरत बनाती है, बल्कि यह वास्तव में जरूरत भी है। सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में परदों की जरूरत पड़ती है। मार्केट में आपको कई अलग-अलग फैब्रिक व कलर में परदे आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, अगर आपके घर में कुछ अतिरिक्त चीजें रखी हुई हैं तो ऐसे में आप उनकी मदद से परदे बना सकती हैं।

इससे ना केवल आप उन पुरानी चीजों का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगी, बल्कि आपको नए परदे खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं। साथ ही, आप अपनी पसंद से घर को डेकोरेट कर पाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही पुरानी आइटम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बतौर परदे काम में लाया जा सकता है-

बेडशीट से बनाएं परदे

curtains from bedsheet

बेडशीट से परदे बनाना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। अमूमन हम कई अलग-अलग कलर व पैटर्न में बेडशीट खरीदते हैं और जल्द ही उन्हें रिटायर कर देते हैं। हालांकि, अगर आपके पास ऐसी कई बेडशीट्स हैं तो ऐसे में आप उन्हें यूं ही फेंकने की जगह परदे बनाएं। इसके लिए आप उन्हें जरूरत के अनुसार उन्हें काटें। एक बार उन्हें काटने के बाद आप किनारों को हेम करें।

इसे भी पढ़ें: बिना धोएं भी नए जैसे नजर आ सकते हैं परदे, जानिए कैसे

स्कार्फ या शॉल से बनाएं परदे

अगर आप अपने घर को एक बोहेमियन स्टाइल में सजाना चाहती हैं तो ऐसे में स्कार्फ या शॉल का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। आप मल्टीकलर शॉल को एक साथ स्टिच करके बेहद ही खूबसूरत परदे बनाए जा सकते हैं।

बचे हुए फैब्रिक से बनाएं परदे

curtains from used fabric

अगर आप एक बेहद ही स्टाइलिश परदे बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप बचे हुए फैब्रिक की मदद से परदे तैयार कर सकती हैं। खासतौर से, अगर आपका काम सिलाई से जुड़ा हुआ है तो यकीनन आपके पास काफी सारा फैब्रिक यूं ही बच जाता होगा। ऐसे में उस फैब्रिक को वेस्ट करने की जगह आप बेहद ही कलरफुल पैच वर्क (पैचवर्क फैशन आइडियाज) परदे तैयार बना सकती हैं। ये परदे आपके घर को यूनिक लुक देंगे।

इसे भी पढ़ें: घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये 4 तरह के डिजाइनर पर्दे, मेहमान करेंगे वाहवाही

पुराने कपड़ों से बनाएं परदे

अगर आप अपने घर में छोटी खिड़कियों के लिए परदे बना रही हैं तो ऐसे में पुराने कपड़ों की मदद ली जा सकती है। पुरानी टी-शर्ट (पुरानी टी-शर्ट ऐसे करें इस्तेमाल) से लेकर ड्रेसेज आदि को आप खिड़की के साइज के अनुसार काट लें। आप इन्हें स्ट्राइप्स या स्क्वेयर में काट सकती हैं। इसके बाद आप इन्हें आपस में स्टिच कर दें। आपके परदे बनकर तैयार हैं।

साड़ी से बनाएं परदे

curtains from saree

जब घर की पुरानी चीजों से परदे बनाने की बात हो तो ऐसे में साड़ी से परदे बनाना यकीनन काफी अच्छा आइडिया है। हम सभी के पास ऐसी कई साड़ियां होती हैं, जिन्हें हम पहनती नहीं हैं, लेकिन वे काफी अच्छी कंडीशन में होती हैं। ऐसे में उन साड़ियों से परदे बनाकर घर को एक बेहद ही ब्यूटीफुल लुक दिया जा सकता है। खासतौर से, सिल्क या शिफॉन की साड़ी से बने परदों का लुक बेहद ही अलग होता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP