एग्‍जॉस्‍ट फैन से नीचे गिरने लगी है काली ग्रीस? 5 रुपये वाले इस वायरल हैक से करें साफ...मिनटों में होगा घंटों का काम

How Do You Clean Exhaust Grease: क्या आपके घर के एग्जॉस्ट फैन में भी ग्रीस की मोटी लेयर नजर आने लगी है? इसे साफ करना काफी मुश्किल हो सकता है। हालांकि आप एक वायरल हैक की मदद से इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानें, ग्रीस वाले एग्जॉस्ट फैन को कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-18, 10:50 IST
How Do You Clean Exhaust Grease

How Do You Clean Greasy Exhaust Fan Blades: एग्जॉस्ट फैन रसोई से लेकर बाथरूम तक बहुत ही जरूरी है। गर्मियों के इस मौसम में एग्जॉस्ट फैन के बिना किचन और बाथरूम में खड़े रहना बहुत ही मुश्किल लगता है। हवा को साफ रखने के लिए यह बहुत ही जरूरी है। एग्जॉस्ट फैन पर वक्त के साथ धूल, तेल और गंदगी की एक मोटी लेयर चढ़ जाती है। ऐसे में इसे अगर सही से साफ ना किया जाए, तो मैल और ग्रीस की मोटी परत इस पर चढ़ सकती है।

एग्जॉस्ट फैन पर लगी ग्रीस की मोटी परत को साफ करना आसान नहीं है। इसे साफ करते हुए नानी याद आ सकती है। एग्जॉस्ट फैन पर लगी चिकनाई बहुत ही जिद्दी होती है। इसे घंटों तक घिसने के बाद भी इससे ग्रीस अलग नहीं होता। ऐसे में आप एक वायरल हैक की मदद से इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानें, एग्जॉस्ट फैन से मोटी ग्रीस कैसे निकालें? एग्जॉस्ट फैन की जाली कैसे साफ करें?

एग्जॉस्ट फैन साफ करने के लिए पहले करें यह काम

To clean the exhaust fan, do this first

एग्जॉस्ट फैन की चिकनाई को साफ करने के लिए सबसे पहले फैन का स्विच ऑफ करना होगा। सावधानी के साथ इस काम को करें। आप हादसे से बचने के लिए मेन स्विच को भी ऑफ कर सकते हैं। अब हाथों पर रबर के दस्ताने पहनें। पंखे के नीचे जमीन पर अखबार बिछा दें। इससे ग्रीस नीचे गिरकर आपकी टाइल्स और महंगे फर्श को खराब नहीं करेगी।

होममेड क्लीनर बनाएं

एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए सबसे पहले पंखे की जाली को साफ करें। इसके ऊपर से सूखी धूल हटा लें। अब आपको सफाई वाला लिक्विड बनाना है। इसके लिए विनेगर, डिशवॉश और गर्म पानी को गाढ़ा-सा घोल तैयार करें। अब पंखे के ब्लेड्स को खोलकर इस घोल में भिगोकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे टूथब्रश की मदद से क्लीन करें। इस तरीके से एग्जॉस्ट फैन की गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।

नारियल तेल से करें साफ

Clean with coconut oil

वायरल वीडियो में एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड्स को शाइन देने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल बताया गया है। अब एक रुई में नारियल तेल लगाकर पंखे पर रगड़ें। इसे 10 मिनट छोड़ दें और बाद में माइक्रोफाइबर क्लोथ से उसे साफ कर लें। इससे चिकनाहट गायब होगी और ब्लेड्स भी चमक जाएंगे।

यह भी देखें- Cleaning Hacks: इन स्मार्ट तरीकों से एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड की करें सफाई, झटपट दिखेगा असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP