Cleaning Hacks: घर में मौजूद हर एक चीज को साफ करने की जरूरत होती है। फिर चाहे टाइल्स हों या बाथरूम-रसोई में लगा एग्जॉस्ट फैन। गंदे से गंदे एग्जॉस्ट फैन को आप घर पर लिक्विड बनाकर साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं एग्जॉस्ट फैन साफ करने के आसान हैक्स।
इसे भी पढ़ेंः किचन के एग्जॉस्ट फैन को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां, हो सकता है खराब
घर के किसी भी हिस्से में लगे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट भी यूज कर सकते हैं। दरअसल डिटर्जेंट में बहुत स्ट्रांग तत्व होते हैं, जिनका इस्तेमाल करते ही गंदगी आसानी से निकल जाती है। अगर आप चाहें तो पानी में डिटर्जेंट के साथ-साथ 1-2 चम्मच सिरका भी डाल सकते हैं।
एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए आप घर पर लिक्विड भी बना सकते हैं। लिक्विड बनाने के लिए आपको बस 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और 1-2 चम्मच सिरका 1 कप पानी में मिलाना है। इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और गंदे एग्जास्ट फैन को साफ करें।
इन सभी टिप्स के अलावा आप एग्जॉस्ट फैन को गंदगी से बचाने के लिए हफ्ते में 1 बार कपड़े से साफ कर दें। ऐसा करने से गंदगी साथ के साथ साफ हो जाती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः किचन के चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को सिर्फ 1 चीज से चुटकियों में करें साफ
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।