herzindagi
clean exhaust fan without water

बिना पानी इस तरह चमकाएं बाथरूम का Exhaust Fan, सालों पुराना मैल चुटकियों में होगा साफ

clean exhaust fan without water: क्या बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन पर धूल-मिट्टी जम गई है? क्या सफाई की कमी की वजह से बाथरूम एग्जॉस्ट फैन पर चिपचिपा मैल जम गया है? तो यहां हम ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं जिसमें बिना पानी का इस्तेमाल किए आप एग्जॉस्ट फैन की सफाई कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-27, 20:11 IST

How to clean exhaust fan: जब भी हम बाथरूम की सफाई करते हैं तो टॉयलेट सीट, वॉश बेसिन और टाइल्स चमका देते हैं। लेकिन, बाथरूम में लगे एग्जॉस्ट फैन की सफाई का नंबर कम ही लगता है। जिसकी वजह से एग्जॉस्ट फैन महीनों तक धूल ही खाता रहता है, कई बार तो इसकी सफाई सालों तक नहीं होती है। ऐसे में बीतते समय के साथ मैल इतना जिद्दी हो जाता है कि सिर्फ गीला कपड़ा मारने से एग्जॉस्ट फैन साफ नहीं होता है।

एग्जॉस्ट फैन को पानी और साबुन से साफ करना मुश्किल होता है। क्योंकि, पानी की वजह से बिजली से चलने वाला एग्जॉस्ट फैन खराब हो सकता है। साथ ही उसमें करंट खतरा होता है, ऐसे में लोग इसे साफ करवाने के लिए बाहर से मैकेनिक बुलाते हैं। लेकिन, अगर आप कुछ चीजों का ध्यान रखेंगी तो इसे आसानी से बिना किसी झंझट के साफ कर सकती हैं। अगर आपके भी बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन पर चिपचिपा मैल जम गया है, तो यहां हम ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिसमें आप बिना पानी का इस्तेमाल किए सफाई कर सकती हैं। कमाल की बात यह है कि ये हैक्स आपकी मेहनत के साथ-साथ समय की बचत भी कर सकते हैं।

एग्जॉस्ट फैन की सफाई कैसे करें? 

easy tricks to clean exhaust fan

जब भी एग्जॉस्ट फैन की सफाई करने लगें तो सबसे बिजली का मेन स्विच बंद कर दें। क्योंकि, सफाई के समय करंट लगने की संभावना बढ़ जाती है फिर चाहे आप पानी का इस्तेमाल कर रही हों या नहीं।

बेकिंग सोडा और नीम तेल

इस हैक की मदद से आप मिनटों में एग्जॉस्ट फैन का चिपचिपा मैल साफ कर सकती हैं। साथ ही यह फैन को डिसइंफेक्ट भी करता है।

इसे भी पढ़ें: इस 1 घोल को बनाकर रोजाना करें बाथरूम की सफाई, गंदे से गंदे फर्श में भी आ जाएगी चमक

सामग्री

3 से 4 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा

10 से 15 बूंदें नीम का तेल

एक पुराना टूथब्रश

एक सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा

कैसे करें सफाई?

एग्जॉस्ट फैन की सफाई के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा लें। इसमें नीम का तेल मिलाएं और चम्मच से अच्छी तरह मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। अगर जरूरत हो तो पेस्ट को नॉर्मल करने के लिए थोड़ा पानी मिला लें। लेकिन, ध्यान रहे कि पेस्ट को गाढ़ा ही रखना है। क्योंकि, ज्यादा पतला पेस्ट कम असरदार हो सकता है। अब टूथब्रश की मदद से फैन की ब्लेड्स, जाली और फ्रेम पर पेस्ट लगाकर 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से पेस्ट गंदगी को सोख लेगा और ढीला कर देगा।

यह विडियो भी देखें

समय पूरा होने के बाद टूथब्रश से जमी गंदगी को रगड़कर साफ करें। जैसे-जैसे आप ब्रश से रगड़ेंगे, वैसे-वैसे पेस्ट के साथ गंदगी मिलकर निकलने लगेगी। आखिरी में माइक्रोफाइबर या सूती कपड़े से एग्जॉस्ट फैन अच्छी तरह से पोछ लें।

सैनिटाइजर या रबिंग एल्कोहल और नींबू का रस 

how you can clean exhaust fan

सैनिटाइजर और नींबू रस की मदद से भी एग्जॉस्ट फैन की सफाई की जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: पंखे पर चढ़ी धूल साफ करना अब नहीं लगेगा झंझट, इस एक घोल से झट से साफ होगी हर गंदगी

सामग्री

100ml सैनिटाइजर या रबिंग एल्कोहल

2 से 3 नींबू का रस

एक कॉटन का पुराना मोजा या रुमाल

कैसे करें सफाई?

एग्जॉस्ट फैन की सफाई के लिए सबसे पहले सैनिटाइजर की बोतल में 2 से 3 नींबू का रस निचोड़कर डाल लें। अब सैनिटाइजर और नींबू रस को अच्छे से मिक्स कर लें। अब हाथ में पुराने मोजे को अपने हाथ पर दस्ताने की तरह पहन लें। फिर मोजे पर सैनिटाइजर और नींबू का मिक्सचर डालें। अब दस्ताने वाले हाथ से सीधा पैन की ब्लेड्स और जाली को पोछं। मोजे की बनावट और हाथ की पतली उंगलियां एग्जॉस्ट फैन के हर कोने में पहुंचेगी, साथ ही अच्छे से गंदगी साफ कर पाएगी।

बता दें, सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है जो चिपचिपे मैल को हल्का यानी ढीला करने में मदद करता है। वहीं, नींबू भी सफाई करने में इफेक्टिव सॉल्यूशन माना जाता है।

नोट: यहां बताए तरीके पूरी तरह से नेचुरल हैं, यह सफाई में मदद कर सकते हैं। हालांकि, पहली बार में 100 परसेंट आपका एग्जॉस्ट फैन चमक जाएगा यह कहना मुश्किल है। ऐसे में आप इन नुस्खों को 2 से 3 बार ट्राई कर सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock and Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।