
हमारे घर के दीवार या दफ्तर के दीवार पर पेंट करते वक्त पेंट के छींटे, धब्बे या खरोच लगना आम बात है। लेकिन इससे दीवार की सुंदरता पर काफी असर पड़ता है। दीवार देखने में भद्दे लगते हैं, हमारे घर पर किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर दीवार पर दिखने वाली गंदगी से आपके रहन सहन पर भी सवाल उठ सकता है। इसके लिए आप बहुत महंगी लागत के बिना भी आसानी से साफ कर सकते हैं।
दीवार पर लगे पेंट के सूखे धब्बे इसलिए खराब लगते हैं क्योंकि ये दीवार की पूरे अपीयरेंस को खराब कर देते हैं। दीवार इनकंप्लीट और खराब अपीयरेंस दिखने की एक वजह इस पर लगे धब्बे हो सकते हैं। इसके अलावा, ये धूल और गंदगी को आसानी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं, जिससे दीवार ही नहीं बल्कि आपका पूरा कमरा बेहद गन्दा और अस्त-व्यस्त दिखने लगता है।

इसे भी पढ़ें: गंदे और मैले सफेद कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके
इसे भी पढ़ें: Baking Soda Hacks: बेकिंग सोडा की मदद से घर को दें नई जैसी चमक

ध्यान दें कि सूखे पेंट के धब्बों को साफ करने से पहले, आपको पेंट के प्रकार और सतह के प्रकार को ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि यह समाधान आपकी पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है। सबसे पहले एक छोटे से छोटे हिस्से पर इस्तेमाल करके सुनिश्चित करें कि दीवार को कोई नुकसान तो नहीं हो रही है। दीवार पर पेंट के सूखे धब्बों को रोकने के लिए एक तरीका ये भी होता हैं कि आप पेंट कराते समय ही सावधानी बरतें। ये सुनिश्चित करें कि आप दीवार को समान रूप से पेंट कर रहे हैं और पेंट की बाल्टी छलक नहीं रही हो, ब्रश से पेंट करते समय भी इन्हीं बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।