Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    1 साबुन की टिकिया से हो सकते हैं घर के इतने सारे काम

    साबुन की टिकिया बच गई है, तो उसे फेंकें नहीं। घर के अपने निपटाने में उसकी मदद लें। 1 साबुन का टुकड़ा आपके कितने काम आ सकता है. यह आपको भी हैरान करेगा।
    author-profile
    Published - 14 Mar 2023, 17:57 ISTUpdated - 14 Mar 2023, 18:10 IST
    what are the uses of soap

    साबुन की टिकिया का इस्तेमाल अब कम ही किया जाता है। नहाने, हाथ और कपड़े धोने तक के लिए अब लिक्विड सोप का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद भी यदि आपके घर में साबुन आए और उसका थोड़ा बहुत टुकड़ा बच जाए, तो उसे फेंकें नहीं। आप उससे अपने घर के कई काम निपटा सकते हैं। 

     

    1अटकते दराज को करें ठीक

    uses of soap for drawer

    कई बार लकड़ी के डैमेज हो जाने से दराज या दरवाजे अटकने लगते हैं। उन्हें खोलना मुश्किल हो जाता है। आप साबुन को यदि उनके किनारों में लगा दें तो आपके लिए उन्हें आसानी से ग्लाइड करना आसान होगा। 

    2अलमारी या क्लोजेट में फ्रेशनर का काम करेगा

    keep soap in closet as freshner

    आपके जो सेंटेड सोप होते हैं, उनके बचे हुए टुकड़े फेंकें नहीं। इन्हें एक कपड़े में लपेटकर या मैश बैग में रखकर अलमारी या क्लोजेट के अंदर किसी किनारे में रख दें। यह फ्रेशनर का कम कर बदबू दूर करेगा।

    3गलती को छिपाएं

    hide wall marks

    रेंटेंड घर में अक्सर दीवारे गंदी नजर आती हैं। उनमें स्क्रेच या कोई न कोई मार्क दिखाई देता है। किसी ने पेंटिंग लगाई होगी तो कीलों के छेद भी नजर आते हैं। इसे भरने के लिए साबुन के टुकड़े आपके काम आएंगे। इससे छेद को भर दें और फिर दीवारों पर पेंट कर लें। 

    4ताले को लूज़ करने के लिए

    uses of soap for stiff lock

    यदि दरवाज़े का ताला कड़ा है, तो साबुन के ऊपर एक बार चाभी रब कर लें। कोटेड की को लॉक में डालें और इसे कुछ बार ऑपरेट करें। इससे ताले का उपयोग करना आसान हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: सिर्फ नहाने के लिए नहीं बल्कि इन कामों में भी कर सकते हैं साबुन का इस्तेमाल, जानिए कैसे

    5फॉगी मिरर को साफ करें

    uses of soap for foggy mirrors

    गर्म पानी से नहाने के बाद अक्सर गिलास या अन्य मिरर धुंधले हो जाते हैं। इसका हल भी साबुन की टिकिया कर सकती है। जब शीशा पूरी तरह सूख जाए, तो शीशे के ऊपर साबुन की टिकिया मलें। पानी न डालें, बस सूखे कपड़े से उसे हटा दें। यह सनग्लास और आइग्लास में भी काम करेगा।

    6हाथों को गंदा होने से बचाएं

    uses of soap at your home

    इससे पहले कि आप बगीचे में खुदाई करें या कार की मरम्मत करना शुरू करें, हाथों को साबुन से ग्रीस कर लें। ग्रीस ऑयल या मिट्टी नाखूनों और हाथों को गंदा कर सकता है। पहले साबुन की एक परत चढ़ा लें फिर ये काम करें। इससे बाद में हाथ धोना आसान होगा और गंदगी भी दूर होगी। 

    7ज़िपर ठीक करें

    uses of soap for losen zipper

    कई बार पर्स, पैंट, जैकेट, बैग आदि का ज़िपर अटकने लगता है। हमें लगता है ज़िपर खराब तो चीज़ भी खराब और उसे फेंक देते हैं। मगर साबुन इन समस्या को हल कर सकता है। साबुन को ज़िपर पर घिस लें और फिर चेन को ऊपर-नीचे करके देखें। आपका जिपर अटकना बंद हो जाएगा।

    8लॉन्ड्री डिटर्जेंट बनाएं

    make homemade detergent with soap

    घर पर ही डिटर्जेंट साबुन (घर पर बनाएं कपड़े धोने का साबुन) बना लें। पैसे बचाने के लिए वॉशिंग सोडा, बोरेक्स, साबुन के टुकड़े और बेकिंग सोडा मिलाएं। बस हो गया आपका लॉन्ड्री डिटर्जेंट तैयार, जिसे आप हाई एफिशियंसी वॉशर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    अब आप भी साबुन के ये इस्तेमाल घर में करके देखें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।