herzindagi
Air Fryer Cleaning Hacks

एयर फ्रायर में जम गई है जिद्दी चिकनाई? इन 2 आसान ट्रिक्स से करें साफ

How to Clean Your Air Fryer: अगर आपके एयर फ्रायर में भी जिद्दी काली चिकनाई जमा हो गई है और बदबू आने लगी है, तो आज हम आपको उसे क्लीन करने का आसान तरीका बताएंगे। आइए जानें एयर फ्रायर को कैसे साफ करें?
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 17:58 IST

Air Fryer Cleaning Hacks: हर किसी के पास माइक्रोवेव रखने की जगह नहीं होती। इसकी वजह से कई बार लोग अपनी पसंद की कई डिशेज नहीं बना पाते। ऐसे में मार्केट में एक नए प्रोडक्ट ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की, जो है एयर फ्रायर। एयर फ्रायर काफी छोटा और रखरखाव में आसान होता है। इसमें आप अपनी पसंद की वो सभी डिशेज बना सकते हैं, जो एक बड़े माइक्रोवेव में बनाई जाती हैं। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। ये एक मिनी ओवन  की तरह भी काम करता है। 

एयर फ्रायर का रोजाना इस्तेमाल करने के बाद अगर आप इसकी सही से सफाई नहीं करते, तो इसमें काली चिकनाई जम सकती है। बहुत से लोग इसकी सफाई का सही तरीका नहीं जानते, जिसकी वजह से एयर फ्रायर बहुत ही गंदा दिख सकता है। अगर आपके एयर फ्रायर में भी काली चिकनाई जम गई है, तो आज हम आपको इसकी सफाई करने के 2 आसान ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप आसानी से इसे साफ कर पाएंगे। 

यह भी देखें- एयर फ्रायर के इन सरप्राइजिंग हैक्स से चुटकियों में निपटाएं किचन के काम

डिटर्जेंट सोप से करें साफ

सामग्री

  • डिटर्जेंट
  • गरम पानी
  • बेकिंग सोडा

एयर फ्रायर कैसे साफ करेंट

  • इस हैक के लिए सबसे पहले पानी को गरम कर लें। सावधानी के साथ एयर फ्रायर के कंटेनर को बाहर निकाल लें। 
  • कंटेनर में गरम पानी और बेकिंग सोडा को मिला लें। ऊपर से इसमें डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। 
  • इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में इसे एक स्पंज की मदद से सावधानी से साफ कर लें। ध्यान रहे इसे ज्यादा रगड़ने से नॉन स्टिक कोटिंग खराब हो सकती है। 
  • इसे साफ करने के बाद बेकिंग सोडा और गरम पानी के लिक्विड में सूती कपड़ा डालकर निचोड़ें और इससे एयर फ्रायर के अंदर के हिस्से को भी साफ कर लें। ध्यान रहे इसे ज्यादा गीला ना करें। 

विनेगर से करें साफ

सामग्री

  • विनेगर
  • बेकिंग सोडा
  • गरम पानी
  • नींबू का रस

कैसे इस्तेमाल करें

  • इसके लिए एयर फ्रायर के कंटेनर को खोलकर इसमें गरम पानी और विनेगर मिला लें।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा भी मिला लें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस निचोड़ लें। 
  • सभी चीजों को साथ में मिक्स करके इसे ढककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में इसी पानी को निकालकर लिक्विड सोप और स्पंच की मदद से इसे क्लीन कर लें। 
  • इससे खाना बनाने के बाद जमी जिद्दी चिकनाई आराम से खुद ही निकल जाएगी। 

यह भी देखें- घर में लाए हैं नया एयर फ्रायर? इस्तेमाल करते वक्त ध्यान में रखें ये बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।