Cleaning Hacks: चिपका हुआ कपड़ा हो या जंग के निशान इस चीज से चुटकियों में साफ होगी आपकी प्रेस

अक्सर घरों में कपड़े प्रेस करते वक्त आयरन जब ज्यादा गर्म हो जाता है और उसे कपड़े पर चलाते हैं, तो चिपक जाता है। तेज आंच की वजह से प्रेस में कपड़े चिपकने लगते हैं, जिसे साफ करने का आसान तरीका हम आपको बताएंगे।

 
how to clean an iron with oil

कपड़े प्रेस करने का आयरन सभी घरों में होता है। कई बार प्रेस करते वक्त आयर प्लेट में कपड़े चिपक जाते हैं या फिर जब आयरन चालू कर छोड़ देते हैं और ज्यादा गर्म होने की वजह से उसमें कपड़े चिपक जाते हैं। आयरन प्लेट में चिपका हुआ कपड़ा प्लेट की गंदगी को बढ़ाता ही है, साथ ही कपड़े प्रेस करने पर दूसरे फैब्रिक में भी कपड़ा चिपकता है। आयरन प्लेट में चिपकी हुई गंदगी या जले हुए फैब्रिक आसानी से साफ नहीं होते हैं, इसलिए आज हम आपको आयर प्लेट की सफाई के कुछ तरीके बताएंगे, जिससे प्रेस आसानी से साफ हो जाएगी।

आयरन प्रेस की सफाई के लिए सामग्री

  • कोई भी परफ्यूम
  • स्क्रबर
  • ईनो
  • टूथपेस्ट

कैसे करें प्रेस की सफाई

how to clean burnt iron.

आयरन प्रेस को साफ करने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां जरूर बरतें। इसके लिए प्रेस को स्वीच से निकालकर अलग कर लें, ताकी करंट लगने का खतरा न रहे। इसके अलावा यदि प्रेस गर्म है तो उसे अच्छे से ठंडा होने दें, नहीं तो प्रेस में सारे इन्ग्रेडियंट्स चिपक जाएंगे।

  • प्रेस की सफाई के लिए सबसे पहले आयरन प्लेट में परफ्यूम स्प्रे करें।
  • अब ईनो या फिर बेकिंग पाउडर या सोडा डालकर अच्छे से रगड़ना शुरू करें।
  • स्क्रबर से रगड़ने के बाद आयरन प्लेट को साफ पोंछ लें, गंदगी काफी हद तक साफ हो जाएगी।
  • अब आयरन प्लेट में कोलगेट डालकर अच्छे से फैलाएं और ऊपर से ईनो या बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से रगड़ें।
  • स्क्रबर से रगड़ने के बाद गीले कपड़े से पोंछकर प्रेस की गंदगी और जले हुए फेब्रिक को साफ कर लें।

पेरासिटामोल टैबलेट से करें आयरन प्रेस की सफाई

how to clean iron plate with toothpaste

  • पेरासिटामोल टैबलेट यदि आपके घर में एक्सपायर या खराब हो गई है, तो उससे भी आयरन प्रेस की सफाईकी जा सकती हैं। आयरन प्रेस की सफाई के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...
  • सबसे पहले आयरन के स्विच को लगाकर चालू करें और गर्म होने दें।
  • आयरन जब गर्म हो जाए तो चिमटे में पैरासिटामॉल टेबलेट लें और उसे जले या चिपके हुए जगह पर रगड़ना शुरू करें।
  • अच्छे से पेरासिटामोल टैबलेट की मदद से रगड़ने के बाद देखेंगे कि चिपकी हुई सारी गंदगी साफ हो गई हैं।
  • अब साफ कपड़े से पोंछ कर आयरन प्लेट को साफ कर लें आपका प्रेस नया जैसे चमक जाएगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik and herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP