जली हुई प्रेस को सिर्फ 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा

इस लेख को पढ़ने के बाद जली हुई आयरन को आप 5 मिनट के अंदर में साफ करके चमका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

Sahitya Maurya
how to clean burnt iron from hydrogen peroxide

How To Clean Press Iron: साफ-सुथरा और प्रेस किया हुआ कपड़ा पहना लगभग हर कोई पसंद करता है। अगर टी-शर्ट, शर्ट, जींस, कुर्ती या साड़ी ठीक से आयरन नहीं हो तो कोई भी उस कपड़े को नहीं पहनना चाहेगा। इसलिए कई लोग प्रेस किया हुआ कपड़ा ही पहना पसंद करते हैं।

प्रेस यानी आयरन एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घरों में होता है, लेकिन कई बार कपड़े को प्रेस करने के दौरान आयरन का निचला हिस्सा जल जाता है। जली हुई प्रेस का इस्तेमाल करने से कपड़े भी ख़राब हो जाते हैं। ऐसे में उसकी सफाई करना बहुत ज़रूरी हो जाता है।

इस लेख में हम आपको 1 ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से जली हुई प्रेस को आप 5 मिनट के अंदर साफ करके चमका सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

how to clean burnt iron

प्रेस यानी आयरन के निचले भाग में मौजूद काले दाग को हटाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जले हुए हिस्से को साफ करने से पहले आपको कुछ बातों को फॉलो करने की ज़रूरत हैं। जैसे- सबसे पहले 4-5 चम्मच नींबू के रस में कॉटन को भिगोकर प्रेस पर रगड़ें। इससे दाग सॉफ्ट हो जाता है और बाद में सफाई करने में आसानी होती है।

इसे भी पढ़ें:इस 1 चीज से स्टेयर ग्रिल में लगे ज़ंग को 5 मिनट में कर सकते हैं साफ

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करें

easy tips to clean burnt iron from hydrogen peroxide

जी हां, जिस 1 चीज के इस्तेमाल से जली हुई प्रेस को साफ करने की बात हो रही है उसका हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नाम है। हालांकि, यह कई घरों में उपलब्ध नहीं होता है, हालांकि आप इसे किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 4-5 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को एक बाउल में डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को भी डालकर अच्छे से गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को लेकर जले हुए हिस्से पर लगाकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए और कपड़े से पोंछ लें।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें

how to clean press or iron Iron Bottom

जली हुई आयरन को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना भी एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से प्रेस में मौजूद जिद्दी से जिद्दी ज़ंग भी आसानी से निकल जाता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल को समतल जगह पर डालकर अच्छे से फैला दीजिए।
  • अब एल्युमिनियम फॉयल के ऊपर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और नमक मिश्रण तैयार करके डालें।
  • इसके बाद आयरन को फॉयल के ऊपर लगभग 5 मिनट तक प्रेस करते रहें।
  • इससे आयरन एकदम क्लीन हो जाएगी।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और अमोनिया पाउडर का करें इस्तेमाल

easy tips to clean press or iron

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और अमोनिया पाउडर के इस्तेमाल से भी जली हुई आयरन को आप लगभग 5 मिनट के अंदर साफ करके चमका सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 4-5 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को एक बाउल में डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को लेकर जले हुए हिस्से पर लगाकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए और कपड़े से पोंछ लें।

नोट: आयरन की सफाई के लिए जितना कम पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं उतना ही कम कीजिए, क्योंकि आयरन के अंदर पानी जाने से झटका भी लग सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer