क्रॉकरी, शीशा, बल्ब और खिड़की समेत घर में कांच का खूब सारा सामान होता है। कांच का सामान रखने और इस्तेमाल करते समय खूब सारी सावधानी बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि थोड़ी-सी लापरवाही में वह टूट जाता है। ऐसे में कांच के छोटे-छोटे टुकड़े जमीन पर बिखर जाते हैं। इन टुकड़ों को समेटना जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है।
कांच के बड़े टुकड़े फिर भी आसानी से साफ हो जाते हैं लेकिन छोटे और बारीक टुकड़ों को साफ करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपकी मदद यहां बताए हैक्स कर सकते हैं।
कांच के टुकड़ों को कैसे साफ करें?
कांच के टुकड़े साफ करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर गलती से कोई कांच का सामान टूट गया है और आप सफाई कर रही हैं, तो सबसे पहले हाथों में दस्ताने और पैरों में चप्पल पहन लें। कांच के टुकड़ों को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: टूटे हुए कांच के टुकड़ों को साफ करते हुए नहीं करनी चाहिए ये 4 गलतियां
ब्रेड से साफ करें
कांच के टुकड़ों को साफ करने में ब्रेड आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक सॉफ्ट और फ्रेश ब्रेड का पीस ले लीजिए।
ब्रेड के पीस को अब कांच के टुकड़ों पर धीरे-धीरे दबाएं। ब्रेड के चिपचिपेपन से कांच के छोटे टुकड़े इससे चिपक जाएंगे। मोटे-मोटे कांच को साफ करने के बाद बारीक टुकड़ों के लिए इस प्रोसेस को अन्य ब्रेड के पीस के साथ दोहरा सकती हैं। कारपेट से कांच के टुकड़े साफ करने के लिए भी आप ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
टेप की मदद लें
कांच के छोटे-छोटे टुकड़े साफ करने में टेप भी मदद कर सकती है। इसके लिए आप टेप के चिपचिपे साइड को हल्के हाथों से कांच के टुकड़ों पर दबाएं और फिर हटा दें। यह कांच के बारीक से बारीक टुकड़ों को पकड़ लेगा।
इसे भी पढ़ें: खिड़की का कांच टूट जाए तो इन हैक्स की लें मदद
पेपर टॉवल
कांच के छोटे टुकड़ों को साफ करने के लिए आप पेपर टॉवल की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए आपको पहले तीन पेपर टिश्यू को एक के ऊपर एक रखें। फिर इन्हें चकौर शेप में फोल्ड करें। पेपर टॉवल के चकौर हिस्से को हल्का गीला करके कांच के टुकड़ों पर दबाएं। इससे कांच के बारीक टुकड़े पेपर टॉवल से चिपक जाएंगे। पेपर टॉवल की मदद से आप शीशे पर जमे दाग भी साफ कर सकता है।
उबला आलू
यह तरीका आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन उबला आलू भी कांच के टुकड़े साफ करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको एक उबला आलू लें है और उसे बीच में से दो भागों में काट लीजिए। अब आधे आलू से टूटे कांच के टुकड़ों पर दबाएं और फिर उस जगह को साफ कर लें।
कच्चा आलू
कांच के टुकड़े साफ करने के लिए आप कच्चे आलू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्चे आलू को भी उबले की तरह दो हिस्सों में काट लें और हल्के हाथों से कांच के टुकड़ों पर दबाएं। आलू से कांच के टुकड़े जब चिपक जाए तो उसे कूड़े में ना फेंककर मिट्टी में दबा दें।
गुथा हुआ आटा
कांच का महीन से महीन चूरा भी साफ करने में गूंथा आटा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको पहले कांच के मोटे-मोटे टुकड़ों को झाड़ू से साफ कर लेना है। इसके बाद आप गुथे आटे को फर्श पर हल्के हाथों से दबाएं, जिससे कांच का कोई टुकड़ा आपके हाथ में ना लग जाए।
ध्यान रहे कि जब आप आटा, ब्रेड या आलू से कांच साफ करें तो उसे कूड़े में ना डालें। क्योंकि कचरे से खाने के सामान को जानवर खाते हैं और कांच के टुकड़े उन्हें हानि पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आटा, ब्रेड या आलू को आप गार्डन या पार्क की मिट्टी में खोदकर दबा सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों