कट गई न पैर! बोला था अच्छे से सफाई नहीं हुई हैं। अगर अच्छे से सफाई हुई होती तो पैर नहीं कटता। फिर से बोल रहा हूं! अभी भी अच्छे से सफाई कर लीजिये! नहीं तो, अभी आपका पैर कटा है, तोड़ी देर बाद किसी और का पैर कटेगा। अक्सर आपने देखा होगा कि लिविंग रूम या किसी अन्य जगह पर कांच के बर्तन गिराने के बाद कांच के टुकड़े इधर-उधर चले जाते हैं, और अच्छे से सफाई करने के बाद भी कार्पेट पर कुछ न कुछ महीन कांच के टुकड़े छुट जाते ही हैं।
इन महीन टुकड़ों की सफाई नहीं करने पर पैर में लग जाते हैं और पैर से खून निकलने लगते हैं। कभी-कभी पैर का कटना भी आपको अधिक परेशान या फिर बीमार कर सकता है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि कैसे कार्पेट पर टूट के बिखरे इन कांच की अच्छे से सफाई किया जाए। आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन और अहम् तरकीब बताने जा रहे, जिन्हें अपनाकर आप महीन से महीन कांच के टुकड़ों की सफाई अच्छे से कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ चीजों की ज़रूर होगी।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला ब्रेड से कैसे कांच की सफाई हो सकती हैं। अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेड से आप आसानी से और महीन से महीन कांच के टुकड़े की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक ब्रेड की ज़रूरत होगी और ब्रेड को आपको कार्पेट पर आराम-आराम से घिसते रहना है। इससे टूट के बिखरे महीन कांच ब्रेड में चिपक जाते हैं। चिपकने के बाद आप इसे घर के बाहर जाकर झाड़ दीजिये और यहीं प्रक्रिया दोबारा करें। इससे आप आसानी से कांच के टुकड़े की सफाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बीमारियों को रखना है घर से दूर, तो इन चीजों को करें हर दिन साफ
न्यूज़ पेपर या टिश्यू पेपर की मदद से भी कार्पेट पर बिखरे कांच के टुकड़े की आप अच्छे से सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आप न्यूज़ पेपर को लेकर एक से दो भाग में मोड़ लिजिय और फिर आराम-आराम से कांच के ऊपर से प्रेस करें। इससे सभी कांच के टुकड़े पेपर में आसानी से चिपक जाते हैं। चिपकने के बाद फिर से एक भाग और मोड़कर कार्पेट पर प्रेस करें और इसे कूड़े के डिब्बे में डाल दीजिये। इसी तरह आप टिश्यू पेपर की मदद से भी आप महीन से महीन कांच के टुकड़े की सफाई कर सकती हैं।
आलू या फिर गुंथे आटे की हेल्प से भी आप जमीन से कांच के टुकड़े की सफाई अच्छे से कर सकती हैं। इसके लिए आप आलू को उस जगह पर प्रेस करें जहां कांच के टुकड़े टूटकर बिखरे हैं। आलू में कांच के टुकड़े आसानी से चिपक जाते हैं। इसी तरह आप गुंथे हुए आटे को भी कार्पेट पर प्रेस करें और प्रेस करने के बाद आलू और आटे को कूड़े के डिब्बे में फेंक दीजिये। इससे बेहद ही बारीकी से कांच के टुकड़े साफ हो जाते हैं।(बेडरूम को क्लीन करने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें:जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
इन तीनों पॉइंट्स से पहले आपको अच्छे से झाड़ू लगाना चाहिए। झाड़ू लगाने के बाद ही इन तीनों टिप्स का अपनाना चाहिए आपको। इन टिप्स पर काम करते समय आपको हाथों में या तो कपड़ा बांध लेना चाहिए या फिर दस्ताने पहन लेना चाहिए। बिना कपड़ा बांधे और दस्ताने पहने आप कभी भी कांच की सफाई न करें। इन टिप्स के अलावा आप वैक्यूम क्लीनर के मदद से भी कांच के टुकड़े की सफाई कर सकती हैं।(इन आदतों से बनाए रखें अपने घर को हमेशा चमकता-दमकता)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@dn.apartmenttherapy.info)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।