'मैं (लेखक) जब भी किसी जगह घूमने के लिए निकलता हूं तो अपने साथ एक चीज को लेकर चलना कतई नहीं भूलता हूं। जी हां, मैं ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में जिक्र कर रहा हूं'। एक तरह से ब्लूटूथ स्पीकर साथी की तरह काम करता है। जब भी ट्रैकिंग पर निकलना होता है तो कई लोग गाना शुरू करके निकल जाते हैं।
लेकिन कई बार सफ़र के दौरान ब्लूटूथ स्पीकर गंदा हो जाता है और सफाई करने में भी परेशानी होती है। अगर ब्लूटूथ स्पीकर सफ़ेद रंग का है तो उसे साफ करना और भी कठिन हो जाता है, क्योंकि कई लोगों को लगता है कि स्पीकर की छेद के अंदर पानी चला जाएगा।
इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप चंद मिनटों में ब्लूटूथ स्पीकर को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
आपके घर में शेविंग क्रीम तो ज़रूर होगा। अगर हां, तो आपको बता दें कि ब्लूटूथ स्पीकर को 5 मिनट के अंदर एकदम नया बनाने के लिए एक बेस्ट क्लीनिंग हैक्स हो सकता है। इसके इस्तेमाल से स्पीकर के ऊपर लगे दाग भी निकल जाएंगे। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:सिरेमिक रूम हीटर को साफ करना होगा आसान, अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स
आज के समय लगभग हर घर में सैनिटाइजर होगा। ऐसे में इसके इस्तेमाल से भी आप ब्लूटूथ स्पीकर को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप जेल या फिर स्प्रे सेनेटाइजर में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:काली हो गई है वाटर हीटर की रॉड तो इन टिप्स एंड हैक्स से करें क्लीन
स्पीकर के बाहरी हिस्सों को साफ करने के बाद समय है स्पीकर के अंदरूनी हिस्सों को साफ करने की। इसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके उसे आसानी से साफ कर लें। स्पीकर के अंदर कई छेद मौजूद होते हैं और इन छेदों के अंदर गंदगी जम जाती है। ऐसे में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना बेस्ट तरीका है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
शेविंग क्रीम, सेनेटाइजर और हेयर ड्रायर के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से भी गंदे से गंदे ब्लूटूथ स्पीकर को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और सिकरे के इस्तेमाल से भी आप स्पीकर को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके अलावा नींबू के रस भी आप स्पीकर को साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें और अपना सुझाव दें।
Image Credit:(@sutterstocks,freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।