herzindagi
how to remove black stains from bathroom tiles

Cleaning Hacks: घर में रखी ये चीज आपके बाथरूम को बना सकती है चमकदार

बाथरूम की गंदगी को साफ करने के लिए आप घर पर मौजूद सामान का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे हम अपने बाथरूम को क्लीन रख सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-17, 18:15 IST

Cleaning Tips: नया और साफ बाथरूम देखने में बेहद ही सुंदर और चमकदार लगता है। लेकिन जब हम इसका लगातार इस्तेमाल करने लगते है तो यह गंदा होने लगता है। गंदगी को साफ करने के लिए हम सभी लोग हर हफ्ते या फिर तीसरे-चौथे दिन उसकी सफाई करते है। इतनी सफाई करने के बाद भी हम अपने बाथरूम की चमक को वापस नहीं ला पाते हैं। वहीं कई बार बाथरूम में ऐसे दाग लग जाते है जिन्हें साफ करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। अगर आपके बाथरूम में लगे दाग साफ होने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बाथरूम के नल, सीट टूथ ब्रश स्टैंड आदि को चमकदार बना सकती हैं।

बाथरूम एक्सेसरीज साफ करने के लिए कोलगेट का करें इस्तेमाल

bathroom wash

बाथरूम की सफाई करने से पहले बाथरूम में मौजूद सामान को बाहर निकाल दें ताकि उसमें किसी प्रकार गंदगी एकत्र न हो। सफाई करने के लिए डिशवॉश, विनेगर, सॉफ्ट स्पंज और कोलगेट टूथपेस्ट को एक जगह रखें। ये सामान बाथरूम क्लीनिंग में काम आने वाला है। क्लीनिंग करने के लिए सबसे पहले स्पंज पर टूथपेस्ट को निकाल लें। अगर आपके पास कोलगेट पाउडर है तो आप पाउडर को स्पंज पर निकालकर पानी की मदद से गीला करें। हार्ड वॉटर व खारे पानी के दाग बाथरूम एक्सेसरीज को धीरे-धीरे खराब कर देते हैं। सॉफ्ट ब्रश या फिर हाथों की मदद से कोलगेट को सभी स्टील की एक्सेसरीज पर लगाएं। 

इसे भी पढ़ें- खरीदना चाहती है लेदर हैंडबैग? इन आसान उपायों से करें असली की पहचान

विनेगर और डिटर्जेंट की मदद से करें सिंक साफ

how to clean tailes

सिंक में डिशवॉश डालकर सॉफ्ट स्पंज से रगड़ें इसके बाद इसमें मीठा सोडा या फिर विनेगर डालकर रगड़े। ऐसा करने से सिंक में बदबू और कीड़े नहीं आते हैं। चिकनाई वाले जगह विनेगर, मीठा सोडा और डिटर्जेंट डालकर सफाई करें। (भारत की प्राचीन कलाएं)

अखबार से करें शीशे से सफाई

how to clean mirror

बाथरूम में लगे मिरर या शीशे पर हल्के हाथ से पानी की छींटे मारें। इसके बाद अखबार की मदद से मिरर को साफ करें। न्यूज पेपर की मदद से साफ करने से शीशे पर लगे दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं। 

यह विडियो भी देखें

 सुझाव 

बाथरूम को साफ करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम पानी की बूंदों को साफ करना है। इसके लिए धुलाई के बाद स्टील (चूले पर क्यों नहीं रखना चाहिए खाली तवा) एक्सेसरीज, सिंक और सीट को सूखे कपड़े की मदद से अच्छे से पोछें। ऐसा करने से किसी भी प्रकार का दाग-धब्बा नहीं रह जाता है।

इसे भी पढ़ें- Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।