अलमारी को साफ करने के 2 आसान तरीके, चुटकियों में हो जाएगा काम

अगर आपकी अलमारी काफी गंदी हो गई है तो उसे साफ करने के लिए ये दो आसान तरीके अपनाए जा सकते हैं। 

How to clean almirah at home

अलमारी में गंदगी जमना बहुत ही बड़ी मुसीबत हो जाती है क्योंकि अलमारी से सारे कपड़े निकाल कर उन्हें साफ करना आसान काम नहीं है। अलमारी चाहे लोहे की हो या फिर लकड़ी की उसकी सफाई के लिए हमें बहुत सारी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे ज्यादा पानी उसमें ना जाए, कहीं ज्यादा स्क्रैच ना पड़ जाएं, पेंट तो नहीं उखड़ रहा आदि।

अलमारी की सफाई के लिए अगर आप भी इसे सिर्फ गीले कपड़े से ही पोंछ देती हैं तो ये काफी नहीं है। ऊपर बताई गई सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसकी सफाई करनी है तो कुछ हैक्स आपकी मदद जरूर करेंगे।

आज हम आपको ऐसे ही दो हैक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से अलमारी की सफाई करना बहुत ही आसान हो जाता है।

लोहे की अलमारी साफ करने का तरीका

लोहे की अलमारी को साफ करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें चिपचिपा टार लग जाता है और इसे नॉर्मल कपड़े से साफ करना आसान नहीं है। इसी के साथ आपको ये भी ध्यान रखना होता है कि इसमें ज्यादा पानी का इस्तेमाल ना हो क्योंकि इससे जंग लगने का खतरा होता है।

almirah cleaning tips

ऐसे में लोहे की अलमारी साफ करने का आसान तरीका ये हो सकता है कि आप स्क्रबर का इस्तेमाल करें।

क्या करें?

  • बर्तन धोने वाले स्क्रबर को थोड़ा सा गीला करें और इसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट और थोड़ा सा टूथपेस्ट गाएं।
  • इसके बाद अलमारी को हल्के हाथों से घिसें और ध्यान रहे कि इसमें ज्यादा पानी ना हो।
  • अलमारी के छोटे-छोटे हिस्सों को साफ करें क्योंकि अगर एक साथ पूरी अलमारी को घिसेंगे तो अलमारी में पानी ज्यादा देर तक रहेगा और इससे जंग लगने का खतरा होगा।
  • गीले कपड़े से साफ करने के बाद इसे सूखे कपड़े से भी साफ करें ताकि पानी पूरी तरह से ये साफ हो जाए और जंग लगने का खतरा ना हो।
  • इसके बाद आप अपनी अलमारी को साफ कपड़े से साफ करें, ध्यान रखें कि इसमें बहुत ज्यादा पानी इस्तेमाल ना हो।
  • आप पाएंगे कि ये अलमारी सिर्फ 5 मिनट में काफी साफ हो गई है। टूथपेस्ट और डिटर्जेंट मिक्स होकर अलमारी की सारी गंदगी को साफ कर देते हैं और इससे ज्यादा स्क्रैच भी नहीं आते।

wooden almirah cleaning

इसे जरूर पढ़ें- पुरानी लोहे की अलमारी को इस तरह दें नया लुक, नहीं पड़ेगी दूसरी खरीदने की जरूरत

लोहे और लकड़ी की अलमारी साफ करने का दूसरा हैक

अब बात करते हैं दूसरे हैक की जो लोहे की या फिर लकड़ी की अलमारी को साफ करने के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। अलमारियों के साथ समस्या ये होती है कि आप इन्हें बहुत ज्यादा पानी से साफ नहीं कर सकते इसलिए आपको कुछ घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल करना होगा।

  • अब हम बनाएंगे एक होममेड लिक्विड जो 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, 3 बड़े चम्मच सफेद सिरका और 1 छोटा चम्मच डिश वॉश लिक्विड लगेगा।
  • सभी चीज़ों को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर एक लिक्विड बनाएं और इस लिक्विड को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में आपको अलमारी में डालना है और स्क्रबर से साफ करना है।
  • कपड़े की जगह यहां पर भी स्क्रबर का ही इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसे में आपको बहुत ही जल्दी रिजल्ट दिखेंगे।
  • लकड़ी की अलमारी में आप तुरंत साफ करके तुरंत ही पानी को पोंछ दें। अलमारी को खोलकर पंखा चला दें जिससे अलमारी जल्दी सूख जाए।

अगर अलमारी बहुत ज्यादा पुरानी हो गई है तो कोशिश करें कि उसे साफ करके सुखाने के बाद आप पेंट भी कर लें जिससे कई महीनों तक इसकी मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। अगर आपके पास भी कोई ऐसा ही हैक है तो उसे नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमें बताएं और अपने सुझाव हमसे साझा करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Amazon/ Quicker

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP