घर की साफ सफाई के साथ ही बाथरूम की साफ सफाई करना भी काफी ज़्यादा जरूरी होता है। बाथरूम से आने वाली बदबू आपके पूरे घर को गंदा कर सकती है। इतना ही नहीं इससे कई बीमारियों का भी आगमन आपके घर में हो सकता है। हालांकि ठंड के दिनों में रोज़ाना बाथरूम साफ करना संभव नहीं होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने टॉयलेट को रोजाना साफ कर सकती है।
तेज़ाब का करें इस्तेमाल
तेज़ाब की मदद से आप अपने टॉयलेट की सफाई कर सकती है। हालांकि तेज़ाब आपको कोई भी दुकानदार इतनी आसानी से नहीं देगा। तय नियम के अनुसार इसे ख़रीदने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। चलिए जानते हैं तेजाब का कैसे करें इस्तेमाल।
- हाथों में ग्लव्स पहने।
- तेज़ाब को बाथरूम सीट पर डालें।
- आधे घंटे ऐसे ही रहने दें।
- फिर नॉर्मल पानी की मदद से पूरे बाथरूम की सफाई करें।
ध्यान रखेगी तेज़ाब कहीं भी इधर उधर न गिरे। तेजाब की मदद से बाथरूम की सफाई करते समय आपको पूरा ध्यान रखना होगा। छोटी सी गलती के कारण आपका शरीर भी जल सकता है। हालांकि तेज़ाब एक ऐसा पदार्थ है जिसकी मदद से किसी भी जिद्दी से ज़िद्दी दागों को मिनटों में निकाला जा सकता है।
क्लीनिंग टैबलेट से करें बाथरूम की सफाई
अगर आप चाहती है कि आपका बाथरूम मिनटों में साफ हो जाए तो उसकी सफाई के लिए आप क्लीनिंग टैबलेट का इस्तेमाल करना होगा। यह टैबलेटऐसे केमिकल को रिलीज़ करता है जिससे गंदगी और बैक्टीरिया मिनटों में ग़ायब हो जाती है। इसे सीधे आपको टॉयलेट के टैंक में डालना होगा। इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आपको पैकेट पर दिए निर्देशों का पालन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:Dirty Bathroom: गंदे बाथरूम को चुटकियों में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा
विनेगर और बेकिंग सोडा करेगा बाथरूम को साफ
आपको सबसे पहले एक मिश्रण तैयार करना होगा। जिसमें आपको विनेगर और बेकिंग सोडा डालना होगा। इसे पूरे टॉयलेट में डाल दे। कुछ देर के बाद आपको ब्रश की मदद से पूरे टॉयलेट को साफ करना होगा। एक घंटे के बाद तो पूरे टॉयलेट में पानी की मदद से सफाई करें।
इसे भी पढ़ें:बाथरूम की दीवारों पर लगी फफूंदी के दाग को हटाने के आसान उपाय
अगर आप इन तीन चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं तो आपके बाथरूम से बदबू और गंदगी दोनों ही गायब हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों