कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक सरकारी पेंशन बचत योजना है, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों कर्मचारी के मूल वेतन का 12 प्रतिशत हिस्सा जमा करते हैं। यह फंड रिटायरमेंट की योजना बनाने या नौकरी बदलने के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में समय पर पैसा जमा नहीं किया जाता। ऐसे में, यह जरूरी हो जाता है कि कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि उनका पीएफ पैसा सही तरीके से जमा हो रहा है। अपने पीएफ खाते की जानकारी को नियमित रूप से चेक करना बहुत जरूरी है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कंपनी आपकी सैलरी से पैसे काटने के बाद पीएफ में पैसे भेज रही है या नहीं। पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप उमंग ऐप, EPFO पोर्टल, मिस्ड कॉल और SMS सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में कंपनी आपके पास पैसे भेज रही है या नहीं इसे चेक करने के बारे में विस्तार से जानते हैं।
उमंग ऐप के जरिए PF बैलेंस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले उमंग ऐप (UMANG App) डाउनलोड करके अकाउंट लॉगिन करें।
- ऐप के सर्च बार में "EPFO" टाइप करें।
- View Passbook विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP दर्ज करने के बाद आप अपनी पासबुक में PF बैलेंस देख सकते हैं।
EPFO की वेबसाइट से PF बैलेंस कैसे देखें?
- सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- For Employees सेक्शन पर क्लिक करें और फिर Services विकल्प चुनें।
- Know Your EPF Account Balance विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Sign In करें।
- लॉगिन के बाद Passbook विकल्प पर क्लिक करें।
- अपने PF अकाउंट का चयन करें और बैलेंस चेक करें।
SMS के जरिए PF बैलेंस कैसे चेक करें?
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजें।
- हिंदी में जानकारी के लिए SMS में EPFOHO UAN HIN टाइप करें।
- अगर आप अंग्रेजी में जानकारी चाहते हैं, तो EPFOHO UAN ENG लिखें।
- उदाहरण के लिए, यदि आपको हिंदी में जानकारी चाहिए, तो SMS इस प्रकार होगा:
- EPFOHO UAN HIN
- इसे 7738299899 पर भेजें।
- कुछ ही समय में आपको आपके PF बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें-ईपीएफ अकाउंट नॉमिनेशन अपडेट करने का यह रहा आसान प्रोसेस, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों