How to Update EPF Nominee Online: ज्यादातर नौकरीपेशा वाले लोग पीएफ अमाउंट को जरूरी वक्त के लिए सेव करके रखते हैं। अब ऐसे में काफी भविष्य में अनहोनी न हो इसके लिए कई बार लोग पीएफ में नॉमिनी नाम बदलना या अपडेट करना चाहते हैं। पीएफ अकाउंट में नॉमिनेशन मेंशन करना और अपडेट करना एक आसान प्रोसेस है, जिससे आपके परिवार के सदस्य आपके अकाउंट से जुड़े लाभों का दावा कर सकते हैं। अगर आप किसी कारणवश इस प्रोसेस को करना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें, कि नॉमिनी अपडेट और बदलने का प्रोसेस काफी आसान हो गया है। जहां पहले इस काम के लिए काफी समय और मेहनत लगती थी।
अब आप ऑनलाइन इस प्रोसेस को कुछ ही समय में करा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे अपडेट करें।
अगर आपने पहले अपने ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनेशन या उसे अपडेट करना चाहते हैं, तो प्रोसेस अब बेहद आसान हो गया है। पहले जहां इसे अपडेट करने के लिए आपको कई कागजी कार्यवाही करनी पड़ती थी। वहीं अब आप इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। EPFO की वेबसाइट और यूएएन पोर्टल के माध्यम से यह काम कुछ ही मिनटों में हो सकता है। अगर किसी कारणवश नॉमिनी अपडेट या डिटेल्स को जानने में दिक्कत हो रही है, तो आप EPFO के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या पीएफ खाते में जोड़ सकते हैं दो बैंक अकाउंट? जानें नियम और तरीका
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- PPF में नहीं होता है जॉइंट अकाउंट का ऑप्शन, इससे जुड़ी कई चीजों के बारे में नहीं जानते होंगे आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- EPFO Official Site
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।