बिना मोबाइल नंबर के UPI ID से पेमेंट करना कितना सेफ है? जानें पूरा प्रोसेस और इस्तेमाल करने का तरीका

दोस्तों के साथ बाहर खाने का बिल बांटना हो या दूध वाले और सब्जी वाले को पेमेंट करना हो, लोग अब ऑनलाइन ऑप्शन ही चुनते हैं, क्योंकि इस तरह पेमेंट करने से रिकॉर्ड भी सेव रहता है।
is it safe to share your upi id with someone know safety tips and using process
is it safe to share your upi id with someone know safety tips and using process

आज के इस डिजिटल जमाने पेमेंट अब लोग ऑनलाइन करना ही पसंद करते हैं। मोबाइल फोन में मौजूद पेमेंट ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और अमेजन पे जैसे यूपीआई पेमेंट ऑप्शन से पैसों का लेनदेन करना अब बहुत आसान हो गया है। स्कैन करके पेमेंट करना और नंबर की मदद से पेमेंट करते हुए, आपने हर किसी को देखा होगा। हालांकि, आजकल लोग UPI आईडी की मदद से भी पेमेंट कर रहे हैं। अक्सर आपने लोगों को यह बोलते हुए सुना होगा कि अपना UPI आईडी भेज दो, मैं पेमेंट कर देती हूं। जो लोग यूपीआई आईडी के बारे में नहीं जानते, उन्हें सामने वाला व्यक्ति समझाता है कि किस तरह से UPI आईडी शेयर करनी है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या इस तरह किसी से यूपीआई आईडी शेयर करना सेफ है? अगर आपके भी मन में इस तरह के सवाल आते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपीआई आईडी से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

UPI ID कैसी दिखती है?

हर बैंक की यूपीआई आईडी अलग होती है, लेकिन दिखने में यह एक जैसी ही होती है। इसमें आपके बैंक का नाम लास्ट में लगा होता है। कई यूपीआई आईडी में आप पहले मोबाइल नंबर जैसे 784026@HDFC इस तरह भी होता है। कई यूपीआई आईडी में ईमेल आईडी के बाद आपको बैंक का नाम लिखा हुआ नजर आता है। इसके अलावा आप name@okaxis या mobile number@upi इस तरह की यूपीआई आईडी भी देख सकती हैं।

is it safe to share your upi id with someone know safety tips and using process

UPI ID कहां मिलेगी?

यह आपको गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और अमेजन पे जैसे ऐप में जाकर आपकी प्रोफाइल में मिलेगी। आपको ऐप के माय अकाउंट के ऑप्शन पर जाना है, वहां आपको यूपीआई आईडी के साथ-साथ क्यूआर कोड भी मिलेगा। आप चाहें, तो क्यूआर कोड दिखाकर सामने वाले से सीधा पैसे ले सकती हैं। इसलिए, UPI से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको पता होनी चाहिए।

is it safe to share your upi id with someone know safety tips and using processSSS

UPI ID किसी को देना सेफ है?

यूपीआई आईडी से पेमेंट करने में कोई खतरा नहीं है। जिस तरह नंबर और स्कैन करके आप पेमेंट करने के बाद सुरक्षित फील करती हैं, ठीक उसी तरह यूपीआई आईडी से भी आप पेमेंट कर सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आप यूपीआई आईडी से पेमेंट करते हुए पासवर्ड का ध्यान रखें। इससे पेमेंट करना सेफ है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP