सरकार की ये 6 जरूरी एप्स आपके लिए हैं वरदान, घर बैठे एक क्लिक में पाएं बड़ी-बड़ी जानकारी

सरकार ने कई ऐसी एप्स जारी की हैं, जो हमारे स्मार्टफोंस में जरूर होनी चाहिए। इन एप्स के माध्यम से हम घर बैठे बड़े-बड़े काम आसानी से कर सकती हैं।
government apps names in hindi
government apps names in hindi

आज की जीवनशैली में स्मार्टफोन बेहद अहम बन चुका है। ऐसे में यदि हमें कोई खरीदारी करनी है, कोई सामान मंगवाना है, यहां तक कि घर पर ब्यूटी पार्लर की सुविधा लेनी हो तो एक क्लिक पर सब मौजूद हो जाता है। ऐसे ही सरकार ने भी हमारे बड़े-बड़े कामों को आसान करने के लिए कुछ एप्स को जारी किया है। इन एप्स के माध्यम से हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है बल्कि कम बचत में और बिना किसी को रिश्वत दिए आप घर बैठे अपने आधे से ज्यादा काम कर सकते हैं। ऐसे में इन एप्स के बारे में पता होना जरूरी है। यहां दिए गए लेख में हम आपको बताएंगे कि आपके फोन में कौन-सी सरकारी एप्स का होना बेहद जरूरी है।

उमंग एप

यह एप सरकार की एप है और इसके माध्यम से आप न केवल आधार कार्ड बल्कि पासपोर्ट, ईपीएफओ समेत कई अन्य सरकारी सर्विसेज का लाभ उठा सकती हैं।

government apps

उदाहरण के तौर पर यदि आपको अपनी पीएफ पासबुक डाउनलोड करनी है तो इसके लिए आपको किसी अन्य एप पर जाने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपना UAN नंबर डालना है और आप ओटीपी की मदद से अपना पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें -बिना मोबाइल नंबर के UPI ID से पेमेंट करना कितना सेफ है? जानें पूरा प्रोसेस और इस्तेमाल करने का तरीका

आधार एप (mAadhaar App)

इस एप के माध्यम से आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी आपको प्राप्त हो सकती है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है पर जानकारी है तो आप अपने जरूरी क्रैडेंशियल्स को भरकर ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं और वह आधार कार्ड मान्य होगा।

डिजिलॉकर (DigiLocker)

आजकल कोई भी ऑफलाइन अपने डॉक्यूमेंट को कैरी नहीं कर पाता। ऐसे में डिजिलॉकर के माध्यम से आप जरूरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन स्टोर कर सकती हैं।

phone

उदाहरण के तौर पर आप वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सब कुछ डिजिलॉकर में सुरक्षित रख सकती हैं।

MyGov

इसके जरिए आप न केवल सरकार को अपनी परेशानी बता सकते हैं बल्कि उन्हें अपनी राय भी दे सकते हैं। इससे अलग आप सरकार की नई-नई योजनाओं और नीतियों के बारे में भी जानकारी ले सकती हैं।

mParivahan App

ये एप उन लोगों के लिए है, जिनके पास अपने व्हीकल हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से आप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी डाउनलोड कर सकती हैं। साथ ही चालान का भुगतान व्हीकल के अपडेट्स आदि भी सुविधा यहां पर मौजूद है।

इसे भी पढ़ें -1 क्लिक में पता करें आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, सिर्फ मोबाइल नंबर डालते ही खुल जाएगा कच्चा-चिट्ठा

मदद (Madad)

सरकार ने नागरिकों के लिए ये एप लॉन्च की है। ऐसे में यदि आपका कोई डॉक्यूमेंट खो जाता है, कोई शिकायत दर्ज करवानी है, कोई इमरजेंसी है, तो आप बेहद आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP