इनकम टैक्स भरने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने तक, हर जगह पैन कार्ड की जरूरत होती है। आज के समय में अगर बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक न हो तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको तुरंत नोटिस भेज सकता है और आप पर लीगल एक्शन भी ले सकता है। ऐसे में अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड हमेशा अप-टू-डेट रखना जरूरी हो जाता है। पैन कार्ड पर पर्सनल डिटेल्स के साथ एक नंबर और आपकी एक तस्वीर लगी होती है। जिसकी वजह से यह पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि पैन कार्ड पर लगी तस्वीर पुरानी हो जाए और वह आपके चेहरे से मेल न खाए तो क्या होगा? हो सकता है कि आपको ऐसी स्थिति में बैंक अकाउंट खोलने से लेकर किसी सरकारी प्रक्रिया के समय परेशानी का सामना करना पड़े। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए पैन कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीर बदलना बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
फोटो बदलने की बात के साथ ही एक सवाल उठता है कि आखिर पैन कार्ड पर लगी तस्वीर किस तरह से बदली जा सकती है। तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम पैन कार्ड पर लगी फोटो और सिग्नेचर को अपडेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मौत के बाद आधार कार्ड का क्या होता है...जान लीजिए ये जरूरी बात?
फोटो अपलोड करने के बाद आपको करेक्शन रिक्वेस्ट वेरिफाई करने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इसके बाद आपको एक ट्रैक नंबर मिल जाता है, जिसके बाद आप स्टेट्स चेक करके देख सकते हैं कि पैन कार्ड में आपकी फोटो बदली है या नहीं। इस प्रोसेस को 15 से 20 वर्किंग डेज का समय लगता है।
बता दें, पैन कार्ड पर फोटो बदलने का आपको चार्ज भी देना होता है। यह चार्ज भारतीय नागरिकों के लिए लगभग 91 रुपये है। लेकिन, विदेशी नागरिकों के लिए यह चार्ज 862 रुपये है।
पैन कार्ड पर फोटो के साथ सिग्नेचर भी होता है। सिग्नेचर अपडेट करने के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और अपने तत्कालीन पैन कार्ड का नंबर डालना होगा।
इसे भी पढ़ें: पैन कार्ड की मदद से ले सकते हैं 5000 रुपए का लोन, यहां जानिए प्रोसेस
फोटो बदलने के प्रोसेस की तरह ही सिग्नेचर भी बदला जा सकता है। बस आपको फोटो मिसमैच की जगह सिग्नेचर मिसमैच का ऑप्शन सिलेक्ट करना है। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको खराब सिग्नेचर वाला पैन कार्ड पेश करने के लिए तैयार रहना होगा।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।