पैन कार्ड नंबर एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह हर व्यक्ति के लिए यूनिक होता है और कई तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस 10 अंकों के नंबर का क्या मतलब होता है? आइए जानते हैं।
पैन कार्ड पर लिखे पहले तीन अक्षर अल्फाबेटिक होते हैं। ये अक्षर आयकर विभाग की ओर से तय किए जाते हैं।
चौथा अक्षर पैन होल्डर की स्थिति के बारे में जानकारी देता है। जैसे, अगर चौथा अक्षर P है, तो पैन कार्ड व्यक्ति के लिए है। अगर चौथा अक्षर C है, तो पैन कार्ड कंपनी के लिए है। इसी तरह, H हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के लिए, A लोगों के संघ के लिए, B बॉडी ऑफ इंडिविजुअल के लिए, T ट्रस्ट के लिए, L लोकल अथॉरिटी के लिए, F फर्म के लिए, G सरकारी एजेंसी के लिए, और J ज्यूडिशियल के लिए होता है।
पांचवां अक्षर सरनेम के पहले अक्षर को दर्शाता है। जैसे, अगर आपका सरनेम खान है, तो आपके पैन नंबर का पांचवां अक्षर K होगा।
पैन कार्ड को परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है। यह एक लेमिनेटेड प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसे आयकर विभाग जारी करता है। नौकरी से लेकर बैंक, पोस्ट ऑफिस से लेकर पढ़ाई तक, कई जगहों पर पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: पैन कार्ड असली है या नकली, ये है पहचान करने का आसान तरीका
पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) का महत्व इस वजह से है, क्योंकि इसमें व्यक्ति की टैक्स और निवेश से जुड़ी जानकारी होती है। पैन कार्ड, स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) का संक्षिप्त रूप है। यह भारत के आयकर विभाग द्वारा दिया गया एक अनोखी 10 अंकों का कोड होता है। पैन कार्ड में व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, फोटो, और पैन नंबर जैसी जानकारी होती है। पैन कार्ड नंबर में हर अक्षर का अलग मतलब होता है। पैन कार्ड नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर होते हैं, जो AAA से लेकर ZZZ तक कोई भी हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: घर बैठे मुफ्त में ऐसे बनवाया जा सकता है PAN Card
आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें। फिर, 'प्रोफाइल सेटिंग' या 'My Account' सेक्शन में जाएं और 'Pan Details' पर क्लिक करें। इससे आपका पैन नंबर और दूसरी जानकारी दिखेगी। अपने फोन पर पैन कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। फिर, ऐप खोलें और होम पेज पर'अपने पैन की डिटेल जानें' पर क्लिक करें। इसके बाद, अपना मोबाइल नंबर और जरूरी जानकारी डालें। इसके बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा। OTP को बॉक्स में डालकर 'सबमिट' पर क्लिक करें। इससे आप अपना पैन नंबर और पैन कार्ड की जानकारी देख पाएंगे।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।